Last Updated:February 02, 2025, 22:31 IST
अभिषेक शर्मा ने अकेले अपने दम पर भारत को 5वें टी20 में बड़ी जीत दिलाई. उन्होंने 37 गेंदों में शतक जड़कर टीम इंडिया को बड़े स्कोर पर पहुंचाया. अभिषेक ने कई रिकॉर्ड बनाए जो लंबे समय तक टूटने वाले नहीं हैं. वह टी2...और पढ़ें
नई दिल्ली. युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 37 गेंदों पर जड़कर अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली. अभिषेक ने टी20 में भारत के लिए दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा.साथ ही वह किसी एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय बन गए हैं.उन्होंने इस दौरान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा.अभिषेक ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में 54 गेदों पर 135 रन बनाए जिसमें 13 छक्के और 7 चौके शामिल थे. अभिषेक ने 11वें ओवर में ब्रायडन कार्स के खिलाफ एक रन चुराकर अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा शतक पूरा किया.
उन्होंने शतक तक पहुंचने के दौरान अपनी पारी में पांच चौके और 10 छक्के जड़े. भारत के लिए इस प्रारूप में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में 2017 में 35 गेंद में शतक पूरा किया था. उन्होंने इस मैच में 43 गेंद में 118 रन की पारी खेली थी. भारत ने इस मैच को 88 रन से जीता था. टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड एस्टोनिया के सहिल चौहान के नाम है जिन्होंने सइप्रस के खिलाफ पिछले साल सिर्फ 27 गेंद में सैंकड़ा पूरा किया था. टेस्ट खेलने वालों टीमों के बीच मुकाबले में सबसे तेज टी20 शतक का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से रोहित और दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर के नाम है. मिलर ने भी बांग्लादेश के खिलाफ 2017 में 35 गेंद में शतक पूरा किया था.
अभिषेक ने टी20 में बनाया सबसे बड़ा स्कोर
अभिषेक शर्मा ने भारत की ओर से टी20 में सबसे बड़ी पारी खेली. उन्होंने 135 रन बनाए. टेस्ट भारत की ओर से सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है.सहवाग ने 319 रन की पारी खेली है जबकि वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है .रोहित का यह रिकॉर्ड भारतीय नहीं बल्कि वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 02, 2025, 22:31 IST