Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 21, 2025, 17:53 IST
Manohar Lal Khattar successful Ayodhya : कहा- राम नगरी देश की जनता जोड़ने का काम कर रही है. भव्य मंदिर में रामलला का दर्शन कर रहा हूं, मन बहुत प्रसन्न है.
मनोहर लाल खट्टर
अयोध्या. राम नगरी में प्रभु के विराजमान होने के बाद से अयोध्या पहुंचने वालों की संख्या बढ़ गई है. देश-दुनिया से रामभक्त अयोध्या पहुंचकर मंत्रमुग्ध हो रहे हैं. इसी कड़ी में आज प्रभु राम का दर्शन-पूजन करने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी पहुंचे. उन्होंने राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन कर कहा कि 1980 में अशोक सिंघल ने राम मंदिर आंदोलन की शुरुआत की, इस आंदोलन से वे तभी से जुड़े हैं. खट्टर ने कहा कि उस वक्त रथ यात्रा और शिला पूजन का काम संपन्न हुआ था. साल 2021 में रामलला का दर्शन करने आया तो मंदिर की बुनियाद भरी जा रही थी. और आज भव्य मंदिर में रामलला का दर्शन कर रहा हूं. मन बहुत प्रसन्न है.
महाकुंभ की चर्चा
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राम नगरी देश की जनता जोड़ने का काम कर रही है. अयोध्या पहुंचे मनोहर लाल खट्टर ने प्रयागराज महाकुंभ में लगी आग को दुर्भाग्यपूर्ण है बताया. गीता प्रेस गोरखपुर के स्टॉल में लगी इस आग से हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई. आग लगने के करणों की जांच की जा रही है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ 2025 दुनिया का सबसे बड़ा मेला है. करोड़ों लोग गंगा स्नान करेंगे. महाकुंभ देश की सांस्कृतिक धरोहर है. मेले में यूपी प्रशासन ने बहुत अच्छी व्यवस्थाएं की हैं. स्वच्छता, सफाई, स्नान घाट और ठहरने का प्रबंध काफी अच्छा है.
निशाने पर विपक्ष
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष की आलोचनाओं का जवाब भी दिया. खट्टर ने कहा कि विपक्षी दलों की ओर से महाकुंभ पर राजनीति की जा रही है. शुद्ध अंतर्मन जिसे महाकुंभ आना होगा, वो आएगा ही. जिसे नहीं आना है वो नहीं आएगा.
Location :
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
First Published :
January 21, 2025, 17:53 IST
अयोध्या पहुंचे मनोहर लाल खट्टर को याद आए अशोक, बताया मंदिर आंदोलन का कनेक्शन