अल्मोड़ा. सहालग के इस सीजन में अगर आप भी सात फेरे लेने वाले हैं और बढ़िया फोटोग्राफर की तलाश में हैं, तो उत्तराखंड के अल्मोड़ा के कई ऐसे फोटोग्राफर हैं, जो आपके विवाह से जुड़े खास लम्हों को बेहद खूबसूरती से अपने कैमरे में कैद कर और भी यादगार बना देंगे. अल्मोड़ा में मॉडर्न फोटो स्टूडियो और किटी फोटोग्राफी की बात ही कुछ और है. सहालग शुरू होने से पहले ही इनके पास काफी बुकिंग आ जाती है. अल्मोड़ा के अलावा इनकी टीम अन्य जिलों और दूसरे राज्यों में जाकर भी काम करती है.
मॉडर्न फोटो स्टूडियो के नवीन डालाकोटी ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि वह शादी में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का काम करीब 25 साल से कर रहे हैं. शादियों की फोटोग्राफी में अब काफी बदलाव आ चुका है. अब नए-नए गैजेट आ गए हैं. डिजिटल कैमरे, ड्रोन समेत अन्य गैजेट्स की डिमांड रहती है. शादी सीजन को लेकर काफी अच्छा रिस्पांस मिलता है. उनके पास 35000 रुपये से वेडिंग पैकेज शुरू है, जो क्लाइंट की जरूरत के हिसाब से एक लाख रुपये से ऊपर तक चले जाता है. उनकी टीम उत्तराखंड के अलावा दूसरे राज्यों में भी जाती है. शादी का सीजन शुरू होते ही उनकी तमाम टीम एक साथ मिलकर काम करती है. हर किसी को अलग-अलग काम दिया जाता है ताकि हम क्लाइंट के खास लम्हों से जुड़ी हर फोटो-वीडियो ले सकें. नवीन ने कहा कि उनकी शॉप मॉडर्न फोटो स्टूडियो अल्मोड़ा में वन विभाग कार्यालय के पास है. ज्यादा जानकारी के लिए उनके मोबाइल नंबर 9412044988 पर संपर्क किया जा सकता है.
22 साल से वेडिंग शूट कर रहे कमल खंवर
अल्मोड़ा स्थित किटी फोटोग्राफी के कमल खंवर ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि वह पिछले 22 साल से वेडिंग की शूटिंग करते आ रहे हैं. उन्हें फोटोग्राफी का शौक बचपन से ही था. वेडिंग शूट करते हुए उन्हें काफी अच्छा लगता है. उनके पास 50 हजार रुपये से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक के पैकेज हैं. पैकेज क्लाइंट की डिमांड के हिसाब से रहते हैं. इस सीजन में भी काफी अच्छा काम है और लगातार बुकिंग मिल रही है. शादी के अलावा वह प्री-वेडिंग, बेबी शावर शूट, नेचर फोटोग्राफी आदि भी करते हैं. कमल ने कहा कि वह अपने घर से ही सेटअप चलाते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए उनके मोबाइल नंबर 8126518958 पर संपर्क कर सकते हैं.
Tags: Almora News, Digital Photography, Local18, Uttarakhand news, Wedding Function
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 14:54 IST