आपने नेताओं या वीआईपी के काफिले को सड़कों पर गुजरते हुए देखा होगा, जिसमें एक अलग तरह की गाड़ी नजर आती है. इस गाड़ी के ऊपर ऐंटेना और कुछ अजीबो-गरीब उपकरण लगे होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह गाड़ी क्यों हर वीआईपी काफिले में मौजूद रहती है? बहुत से लोग इसके असली मकसद से अनजान हैं. आइए, इस खास गाड़ी और काफिले में शामिल अन्य गाड़ियों के बारे में विस्तार से समझते हैं.
क्या है ये अजीबोगरीब गाड़ी और इसका काम?
जिस गाड़ी की हम बात कर रहे हैं, उसे जैमर गाड़ी या जैमर व्हीकल (Jammer Vehicle) कहते हैं. यह गाड़ी खासतौर पर सुरक्षा के लिए तैनात की जाती है और इसमें एडवांस इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग उपकरण लगे होते हैं. इसका मुख्य काम संभावित खतरों, जैसे रिमोट-नियंत्रित बम या ड्रोन अटैक को नाकाम करना है.
जैमर गाड़ी आसपास मौजूद इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल्स, जैसे मोबाइल नेटवर्क और रेडियो फ्रीक्वेंसी को ब्लॉक कर देती है. अगर किसी ने काफिले के रूट पर रिमोट से संचालित कोई बम या विस्फोटक डिवाइस लगाया है, तो यह गाड़ी उनके सिग्नल्स को बाधित कर देती है, जिससे कोई दुर्घटना नहीं हो पाती. इस गाड़ी की मौजूदगी बेहद जरूरी होती है, लेकिन इसके काम के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं.
काफिले की अन्य गाड़ियां और उनके काम
पायलट गाड़ी:
काफिले की सबसे आगे चलने वाली गाड़ी को पायलट गाड़ी कहा जाता है. इसका काम रास्ते को खाली कराना और यह सुनिश्चित करना है कि काफिले के लिए मार्ग सुरक्षित हो.
एस्कॉर्ट गाड़ियां
वीआईपी गाड़ी के आगे और पीछे चलने वाली गाड़ियों को एस्कॉर्ट गाड़ियां कहा जाता है. इन गाड़ियों का उद्देश्य सुरक्षा प्रदान करना है. किसी आपात स्थिति में ये गाड़ियां खतरों को संभालने के लिए तैयार रहती हैं.
क्यों होती हैं ये गाड़ियां जरूरी?
नेताओं और वीआईपी के काफिले में चलने वाली हर गाड़ी का अपना एक अलग उद्देश्य होता है. सुरक्षा के बढ़ते खतरे और तकनीकी खतरों को देखते हुए जैमर गाड़ी और अन्य सुरक्षा गाड़ियों की अहमियत कई गुना बढ़ जाती है. ये गाड़ियां न सिर्फ वीआईपी की सुरक्षा को सुनिश्चित करती हैं, बल्कि काफिले के हर सदस्य की जान को भी खतरे से बचाती हैं.
इसलिए, अगली बार जब आप किसी वीआईपी काफिले को देखें, तो इन गाड़ियों के महत्व को समझें और जानें कि यह अजीब लगने वाली गाड़ी दरअसल कितनी खास और जरूरी है.
Tags: Auto News
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 07:21 IST