/
/
/
Ground Zero Report: राजगढ़ में एमपी-राजस्थान बॉर्डर पर अवैध वसूली का आरोप, ट्रक चालकों का 'मैडम' के खिलाफ फूटा गुस्सा
राहुल विजयवर्गीय, राजगढ़. मध्य प्रदेश के राजगढ़ से चौंकान वाली खबर है. यहां ट्रक चालकों ने अवैध वसूली का आरोप लगाया है. ट्रक चालकों ने 24-25 नवंबर की रात एमपी-राजस्थान बॉर्डर पर जमकर हंगामा किया और जाम लगा दिया. दूसरी ओर, इस पूरे वाकये के बीच परिवहन विभाग में पदस्थ महिला अधिकारी अवैध वसूली के आरोप मे घिरती हुई कैमरे में कैद हो गई. गौरतलब है कि, सीएम डॉ. मोहन यादव ने पदभार संभालते ही सबसे पहले आरटीओ की अवैध वसूली पर रोक लगाई थी. लेकिन, राजगढ़ में सीएम के आदेश को पलीता लगाती तस्वीर सामने आई है. ट्रांसपोर्ट का काम करने वालों का यहां तक आरोप है कि अवैध वसूली के लिए उनके साथ मारपीट तक की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, 24-25 नवंबर की रात ट्रक चालकों ने एमपी -राजस्थान बॉर्डर पर करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लगा दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि भोजपुर सेमली चेकपोस्ट पर राजगढ़ में पदस्थ महिला अधिकारी-कर्मचारी एंट्री के नाम पर 1 से 2 हजार रुपये ले रहे हैं. इधर, इस हंगामे की खबर लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने जैसे-तैसे ये जाम खुलवाया. इस दौरान ट्रक ड्राइवरों ने साफ कहा कि अगर हमारी गलती है, तो चालान काटो, पर हमें डराओ-धमकाओ मत.
ट्रक ड्राइवरों ने लगाए ये आरोप
जयपुर से रायपुर जा रहे राकेश पटेल ने बताया कि परिवहन विभाग के लोग मनमानी अवैध वसूली कर रहे हैं. किसी से 1500 से तो किसी से दो हजार रुपये ले रहे हैं. अगर हम मना कर रहे हैं तो गाली दे रहे हैं. ट्रक चालक सूरतराम ने बताया कि एंट्री के नाम पर परिवहन विभाग की मैडम एक हजार रुपये ले रही है. हमें जबरन परेशान किया जा रहा है. मेरे गाड़ी तो अंडर-लोड है. रामगंजमंडी से विशाखापट्टनम जा रहे लोकेंद्र सिंह ने बताया कि एंट्री के नाम पर यहां अवैध वसूली हो रही है. किसी से एक हजार तो किसी से दो हजार रुपये मांगे जा रहे हैं. जब हम ओवरलोड ही नहीं हैं तो एंट्री किस बात की ली जा रही है. जयपुर से नागपुर जा रहे निखिल वर्मा ने बताया कि जब सरकार ने चेकपोस्ट बंद करदी हे तो परिवहन विभाग के लोग और ये मैडम अवैध वसूली क्यों कर रही हैं.? सरकार से मांग है कि इस पर कार्रवाई की जाए.
Tags: Mp news, Rajgarh News
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 09:35 IST