Ujjain News: महाकाल की नगरी में फैली सनसनी, NH-52 से गुजरे लोग तो उड़े होश, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट खोलेगी राज
/
/
/
Ujjain News: महाकाल की नगरी में फैली सनसनी, NH-52 से गुजरे लोग तो उड़े होश, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट खोलेगी राज
उज्जैन. महाकाल की नगरी उज्जैन से दिल दहला देने वाली खबर आई है. उज्जैन जिले की तराना तहसील में मासून का शव मिला है. यह शव सनकोटा गांव में नेशनल हाईवे-52 के पास झाड़ियों में मिला. बच्चे का शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने बच्च का शव जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि बच्चे के परिवार का फिलहाल कुछ पता नहीं चला है. जल्द उसके परिवार को ढूंढ लिया जाएगा. उसका कहना है कि पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले की वजह सामने आ सकेगी.
तराना थाने के एएसआई रामेश्वर जाट ने बताया कि किसी शख्स ने सूचना दी कि सनकोटा में झाड़ियों में 4-5 साल के बच्चे का शव मिला है. सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने आसपास जांच की तो पता चला कि नेशनल हाईवे-52 के किनारे झाड़ियों में बच्चे का शव मिला. बच्चे ने गुलाबी रंग के कपड़े पहने हुए थे. हमने आसपास लोगों को बच्चे का शव दिखाया. लेकिन, किसी ने भी उसे पहचाना नहीं है. जाट ने बताया कि पुलिस बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम कराने अस्पताल ले जा रही है. उसकी रिपोर्ट के बाद ही इस मामले का खुलासा हो सकेगा.
पुलिस ने कही ये बात
पुलिस ने बताया कि बच्चे का शव मिलने के बाद केस दर्ज कर लिया है. प्रथम दृष्ट्या लग रहा है कि बच्चे को मारा कहीं और गया है, फेंका यहां गया है. बच्चे की तस्वीर पूरे प्रदेश के थानों में भेजी जाएगी. पुलिस जल्द इस मामले की तह तक पहुंचेगी. पुलिस ने कहा कि इस पूरे इलाके के सीसीटीवी कैमरे जांचे जाएंगे. पुलिस की पूछताछ में लोगों ने बताया कि वे यहां से गुजर रहे थे, तभी उनकी नजर बच्चे पर पड़ी. जिसने भी बच्चे को मारा है उसने उसका शव छुपाने की कोशिश नहीं की है.
Tags: Mp news, Ujjain news
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 12:12 IST