झांसी: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में चल रही सनातन हिंदू एकता पदयात्रा आज उत्तर प्रदेश के झांसी में प्रवेश कर गई. देवरी बांध पर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. धीरेन्द्र शास्त्री और उनके साथ चल रहे लोगों का स्वागत पुष्प वर्षा से किया गया. लोगों ने बुलडोजर पर चढ़कर पुष्पवर्षा की. यहां राम मंदिर की एक प्रतिमूर्ति भी रखी गई. धीरेंद्र शास्त्री ने यहां पूजा अर्चना की.
सनातन हिंदू एकता पदयात्रा देवरी से मऊरानीपुर में प्रवेश करेगी. भाजपा के जिलाध्यक्ष अशोक गिरी ने बताया कि बाबा बागेश्वर उत्तर प्रदेश में आज प्रवेश कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में भी सीएम योगी का राज है. सीएम योगी यानि का बुलडोजर यानि ‘बाबा का बुलडोजर’ आज पूरी दुनिया में फेमस है. इसलिए हम बुलडोजर से पुष्प वर्षा करके बाबा बागेश्वर और पदयात्रा का स्वागत कर रहे हैं. गौरतलब है कि अगले दो दिन तक यह यात्रा झांसी जिले में रहेगी.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के दौरान सुरक्षा के इंतजाम पर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पूरे रूट को सुरक्षित किया गया है. दो एएसपी के नेतृत्व में सुरक्षा का इंतजाम किया जा रहा है. एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी के साथ सभी सीओ, इंस्पेक्टर और फायर ब्रिगेड के अधिकारी तैनात हैं. रस्सी बांध कर सुरक्षा की जा रही है. यह यात्रा अगले दो दिन तक झांसी में रहेगी. जगह-जगह सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.
प्रायोजित धमकियों से नहीं रुकेगी यात्रा
पं.धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि पदयात्रा को लेकर लगातार धमकियां मिल रही हैं. ये प्रायोजित धमकियां हैं. जो लोग देश में अशान्ति फैलाना चाहते हैं, वह ऐसा कर रहे हैं. अगर हम जैसे संत ऐसी लोगों की बातों में उलझ जाएंगे तब अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकेंगे.
Tags: Dhirendra Shastri, Jhansi news, Local18, Pt. Dhirendra Shastri, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 14:03 IST