मेटल डिटेक्टर लेकर दोस्त के घर पहुंचा शख्स, थोड़ी देर में मिली 'बेशकीमती' चीज़

1 hour ago 1

हम अपनी ज़िंदगी में कई बार बहुत सी चीज़ें खो देते हैं. चाहकर भी हमें याद नहीं रह पाता कि वो हमें कहां पर गुम गई है. ऐसे में जब आपको किसी भी तरह से वो चीज़ मिल जाए, तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता है. एक ऐसी ही कहानी सोशल मीडिया पर एक शख्स ने शेयर की है, जो काफी दिलचस्प है.

अपने दोस्त की परमिशन लेने के बाद मेटल डिटेक्टर लेकर शख्स उसके घर पहुंच गया. बगीचे में थोड़ी ही देर घूमने के बाद उसे बीप की आवाज़ सुनाई दी. थोड़ी सी खुदाई के बाद ही उसके सामने जो था, वो आश्चर्यजनक था. वैसे तो ये कोई करोड़पति या अरबपति बनाने वाली चीज़ नहीं थी लेकिन ये पाने वाले के लिए बेशकीमती थी.

मिट्टी में दबी मिली ‘बेशकीमती’ चीज़
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर शेयर किए गए वाक्ये के मुताबिक अमेरिका के मिनिसोटा में रहने वाले एक शख्स अपने दोस्त के घर पर उसकी इज़ाजत लेने के बाद पहुंचा. उसके हाथ में मेटल डिटेक्टर था और वो घर के बगीचे में इसे जगह-जगह पर घुमाने लगा. पिछले 70 साल से परिवार इसी जगह पर रह रहा है. शख्स को उम्मीद थी कि यहां से कुछ न कुछ तो मिलेगा लेकिन इतनी कीमती चीज़ मिलेगी, ये उम्मीद शायद नहीं थी. इसी बीच बीप की आवाज़ आनी शुरू हुई और एक घंटे के भीतर ही उनके हाथ में एक खास अंगूठी थी.

man discovers mislaid  treasure, antheral   discovers mislaid  RING, antheral   discovers mislaid  treasure successful  friends garden, metallic  detector finds ring, Man finds mislaid  ringing  successful  garden, bizarre news, mislaid  treasure found

दोस्त की खोई वेडिंग रिंग मिली वापस. (Credit-Facebook/Things Found In Walls – And Other Hidden Findings)

10 साल पहले खोई थी वेडिंग रिंग
जब शख्स ने ज़मीन से खोदकर वेडिंग रिंग निकाली और इसकी सफाई के बाद दोस्त को इसकी फोटो भेजी, तो वो दंग रह गया. उसने बताया कि ये उसकी वेडिंग रिंग है, जो 10 साल पहले खो गई थी. उसने जब पूरे परिवार को इसकी फोटो दिखाई, तो हर कोई उत्साह से भर गया. शख्स ने आखिरकार अपने दोस्त को उसकी रिंग लौटा दी और इसके बारे में सोशल मीडिया पर पूरी कहानी शेयर कर दी.

Tags: Bizarre news, Trending news, Viral news

FIRST PUBLISHED :

November 25, 2024, 14:13 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article