Gardening Tips: बहुत लोगों को घरों में गार्डनिंग करने का शौक होता है. ताजे फल और सब्जियों को छत या बालकनी में उगाकर फ्रेश फूड खाना अधिकतर लोगों की चाहत होती है. वैसे घरों में फलों को उगाना कोई कठीन काम नहीं है. आप अपने मन पसंदीदा फलों को घर के बालकनी में भी कुछ टिप्स फॉलो कर उगा सकते हैं. आइए आज हम आपको 5 फलों के बारे में बताते हैं, जिसे आप अपने घर की बालकनी या छत पर उगा सकते हैं.
स्ट्रॉबेरी:
स्ट्रॉबेरी एक आसानी से उगने वाला फल है जो बालकनी में भी उगाया जा सकता है. यह कम देखभाल में भी तेजी से ग्रोथ करता है. सर्दियों में इसकी प्लांटिंग करने का अच्छा समय है. इसे बीज से उगाया जा सकता है. बीज को एक दिन के लिए पानी में भिगो दें. इसके बाद बीज को मिट्टी में 1/4 इंच गहराई पर बोएं और उसमें नियमित रूप से पानी दें. इसके ग्रोथ के लिए 15-20 डिग्री सेल्सियस का तापमान उपयुक्त है.
कीवी:
बालकनी में उगाने के लिए विदेशी फल कीवी भी अच्छा ऑप्शन है. यह भी आसानी से ग्रो कर जाता है. सर्दी का मौसम आ चुका है और कटाई के लिए अच्छा समय है. अगर आप जल्दी फल चाहते हैं तो किसी भी नर्सरी में जाकर 10-12 हफ्ते पुराना कीवी प्लांट ले सकते हैं. कीवी को बीज या पौधे दोनों तरीके से ही उगाया जा सकता है. इसकी प्लांटिंग के लिए गमले में अम्लीय मिट्टी का प्रयोग करें. पौधे को 6 घंटे तक धूप लगने दें.
ब्लूबेरी
छोटे आकारा का विदेशी फल ब्लूबेरी भी बालकनी में उगाया जा सकता है. ये बहुत छोटे होते हैं और इन्हें बहुत कम देखभाल की आवश्यकता होती है. इसके पौधे कुछ ही महीनों में फल देने लगते हैं. इस फल को पौधे से उगाना सबसे अच्छा तरीका है. इसके लिए अम्लीय मिट्टी की जरूरत होती है. साथ ही कुछ कोकोपीट और इसमें मिक्स ऑर्गेनिक खाद. इसके अलावा इसे 4 घंटे की धूप जरूर दें.
अंगूर:
अंगूर भी एक ऐसा पौधा है जो बालकनी में उगाया जा सकता है. इसके लिए आपको एक बड़े पॉट और एक मजबूत ट्रेलिस की जरूरत पड़ेगी. इसकी मिट्टी को तैयार करने के लिए इसमें रेत और गोबर की खाद को मिक्स करें. अंगूर को उगाने का दो तरीका है- कटिंग और बीज. अगर आप कटिंग से उगाना चाहते हैं तो नर्सरी जाकर इसका पौधा लें और गमले में लगा दें और इसे धूप वाली जगह पर रख दें. जब ये बड़ा हो तो इसकी बेलों को सहारा दें. इस पौधे को सप्ताह में 2 बार पानी दें.
पपीता: यह बात सुनने में हैरान कर सकती है, लेकिन पपीता भी बालकनी में उगाया जा सकता है. उसके लिए आपको छोटे पपीते का प्लांट लगाना होगा, लेकिन यह खाने और स्वाद में पेड़ वाले पपीते जैसे होते हैं. नर्सरी से एक छोटे पपीते का पौधा खरीदें और इसे कम से कम 18 इंच गहरे कंटेनर में रोपें. इस पौधे को हर दिन पानी दें और रोजाना धूप दिखाएं. इसके अलावा इसकी मिट्टी को अच्छे से खाद दें.
Tags: Eat healthy, Tips and Tricks
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 12:11 IST