Jawed Habib’s Hair Care tips: बालों से जुड़ी कई समस्याओं का सामना हम रोज करते रहते हैं. फिर बात हेयर फॉल (Hair Fall) की हो, रूखे-बेजान (Dry Hair) हो जाने की या ग्रोथ रुक जाने की. इन परेशानियों की वजह से कई बार हम स्ट्रेस में आ जाते हैं और ठीक करने के लिए दवाओं का इस्तेमाल करने लगते हैं. आपको बता दें कि अगर आपको ऐसी रोजमर्रा की परेशानियों को दूर करना हो, तो पहले आप घरेलू उपायों को आजमाकर देखें. यह बालों को डैमेज नहीं करते और नेचुरल तरीके से प्रॉब्लम को ठीक करक देते हैं.
हाल ही में जाने माने हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब (Jawed Habib) ने इंस्टाग्राम पर ड्राई हेयर और बालों की लंबाई को बढ़ाने का एक सिंपल सा घरेलू उपाय बताया. उन्होंने बताया कि नारियल तेल और ग्लिसरीन का सही तरीके से उपयोग कर बालों की इन दोनों समस्याओं को दूर किया जा सकता है. यह बालों को पोषण देने के साथ-साथ उन्हें लंबा और मुलायम बनाता है. तो चलिए जानते हैं कि आप इसे अपने हेयर केयर रूटीन में किस प्रकार शामिल कर सकते हैं.
सामग्री:
– 2 चम्मच नारियल तेल
– 2 चम्मच ग्लिसरीन
विधि:
-एक कटोरी में 2 चम्मच नारियल तेल को गुनगुना कर रखें.
-इसमें 2 चम्मच ग्लिसरीन मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें.
-इस मिश्रण को स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें.
-30-40 मिनट के लिए छोड़ दें और किसी माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें.
– इसे सप्ताह में एक दिन करें तो बाल मुलायम भी होंगे और लंबे भी.
फायदे: नारियल तेल में भरपूर मात्रा में फैटी एसिड और विटामिन ई होता है, जो बालों को गहराई से पोषण देता है. जबकि ग्लिसरीन बालों की नमी बनाए रखने में मदद करता है, जिससे बाल फ्रिज़ी नहीं होते. यह मिश्रण बालों की जड़ों को मजबूत करता है और बालों का टूटना कम करता है. अगर आप नियमित उपयोग से इसे बालों पर लगाएं तो बाल नेचुरल तरीके से शाइनी भी बनेंगे. इस नुस्खे को हफ्ते में 1-2 बार अपनाएं और बालों में फर्क खुद महसूस करें.
इसे भी पढ़ें:आलिया भट्ट से जाह्नवी कपूर तक को क्यों भा रहा यह सिंपल सा वाइट कुर्ता, आप भी करें स्टाइल, देखें PHOTOS
Tags: Beauty Tips, Hair Beauty tips, Helthy hairsbreadth tips, Home Remedies
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 13:43 IST