सर्दियों के कपड़ों पर लगे हैं जिद्दी दाग? इन आसान तरीकों से करें साफ, नहीं निकलेगा 1 भी धागा
ठंड से बचने के लिए लोग अपने ऊनी कपड़ों को बक्से से बाहर निकालते हैं. ऊनी कपड़े रोजाना गर्मियों में पहने जाने वाले कपड़ों से अलग होते हैं. नॉर्मल कपड़ों की तरह ऊनी कपड़ों पर भी दाग लग सकते हैं, लेकिन इसे साफ करना इतना आसान नहीं है क्योंकि यह बहुत सॉफ्ट होते हैं और इसके धागे निकलने का डर होता है. अगर आप इसे नॉर्मल कपड़ों की तरह वॉश करेंगे तो आपके सर्दियों के कपड़े खराब हो जाएंगे. आइए जानते हैं इसको वॉश करने के टिप्स…
ऊनी कपड़े जेंटल होते हैं. अगर इन्हें साफ करने में सावधानी ना बरती जाए तो इनका रंग उड़ सकता है और ये फट सकते हैं. अगर आपको अपने दाग लगे स्वेटर या ऊनी कपड़ो को साफ करना है तो सबसे पहले उसे अच्छे से पानी से वॉश कर लें. कोशिश करें की जब भी दाग लगे तब ही उसे तुरंत वॉश कर दें, क्योंकि दाग फैब्रिक में घुसने के बाद इसे साफ करना मुश्किल हो सकता है.
ऊनी कपड़े काफी नाजुक होते हैं इसलिए ऊनी कपड़ों को धोने के लिए डिटर्जेंट का यूज ना करें. डिटर्जेंट से विंटर वियर का फैब्रिक खराब हो सकता है. दाग को साफ करने के लिए गर्म पानी और सॉफ्ट वॉशिंग लिक्वीड का यूज करें और उसे धीरे-धीरे रब कर क्लीन करें.
सफेद सिरका का भी यूज दाग हटाने के लिए किया जा सकता है. सफेद सिरका को पानी में डालकर घोल बना लें और उसे दाग वाली जगह पर डालकर रगड़ें और धीरे-धीरे से साफ कर लें. इसके अलावा बेकिंग सोडा को भी आप पानी में मिलाकर उसका गाढ़ा पेस्ट दाग पर लगा सकते हैं. इस पेस्ट को 10-15 मिनट तक दाग पर लगाकर छोड़ दें और उसे साफ कर लें. ऊनी कपड़ों को हमेशा धोने के बाद अच्छे से हवा में सूखने के लिए छोड़ दें.
Tags: Tips and Tricks, Winter season
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 16:19 IST