नोएडा-ग्रेनो वेस्ट को राहत: सेक्टर-51 से नॉलेज पार्क-5 तक मेट्रो विस्तार को मिली
Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में करीब 6 से 6.5 लाख की आबादी रहती है. यहां के निवासी लंबे समय से मेट्रो की मांग को लेक ...अधिक पढ़ें
- News18 Uttar Pradesh
- Last Updated : November 25, 2024, 13:46 IST
सुमित राजपूत/नोएडा: नोएडा-ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लाखों निवासियों के लिए राहत भरी खबर आई है. यूपी कैबिनेट ने नोएडा-ग्रेनो वेस्ट के बीच मेट्रो विस्तार परियोजना की संशोधित डीपीआर को मंजूरी दे दी है. यह परियोजना नोएडा के सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-5 तक 17.435 किलोमीटर लंबे रूट पर बनाई जाएगी, जिसमें कुल 11 स्टेशन होंगे. इस फैसले से क्षेत्र के लोगों को यातायात की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और 130 मीटर रोड सहित ग्रेनो वेस्ट में स्थित गौर सिटी और अन्य से चार मूर्ति तक लगने वाले जाम से निजात मिलेगी.
50-50 प्रतिशत साझेदारी में बनेगी परियोजना
यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की मानें तो इस परियोजना की कुल लागत 2991 करोड़ रुपये तय की गई है. इसमें केंद्र और राज्य सरकार 50-50 प्रतिशत की भागीदारी करेंगे. केंद्र सरकार की ओर से 394 करोड़ रुपये दिए जाएंगे, जबकि राज्य सरकार का हिस्सा नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा वहन किया जाएगा. नोएडा प्राधिकरण 40 प्रतिशत और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण 60 प्रतिशत धनराशि खर्च करेगा.
बढ़ी रूट की लंबाई, बढ़ेगी राइडरशिप
संशोधित डीपीआर के अनुसार, मेट्रो रूट की लंबाई को पहले के 14.958 किलोमीटर से बढ़ाकर 17.435 किलोमीटर कर दिया गया है. अधिकारियों द्वारा कराए गए सर्वे की माने तो परियोजना के शुरू होते ही इस रूट पर राइडरशिप सवा लाख तक पहुंचने की संभावना है.
ग्रेनो वेस्ट निवासियों के लिए सपना हुआ साकार
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में करीब 6 से 6.5 लाख की आबादी रहती है. यहां के निवासी लंबे समय से मेट्रो की मांग को लेकर प्रदर्शन करते आ रहे थे. पंचशील ग्रीन्स 2 के निवासी दीपांकर कुमार और अजनारा होम्स के निवासी रोहित कुमार ने कहा कि यह हमारे लिए लंबे समय से एक अधूरा सपना था . मेट्रो मंजूरी की खबर ने हमें खुशी दी है. हम यूपी कैबिनेट द्वारा मिली मंजूरी का स्वागत करते हैं.
जाम और धक्कामुक्की से मिलेगी राहत
ग्रेनो वेस्ट के निवासी, जो अब तक ऑटो और अन्य साधनों से धक्कामुक्की का सामना करते थे, मेट्रो सेवा शुरू होने से सुगम यात्रा का अनुभव कर सकेंगे. यह मेट्रो रूट न केवल समय की बचत करेगा, बल्कि निजी वाहनों पर निर्भरता को भी कम करेगा. इसके साथ ही ग्रेनो वेस्ट में स्थित गौर सिटी गोल चक्कर से लेकर तीन मूर्ति और एक मूर्ति गोल चक्कर तक लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी.
युवाओं में उत्साह
नोएडा से ग्रेनो वेस्ट के बीच रोजाना यात्रा करने वाले युवाओं ने इस फैसले का स्वागत किया है. उनका कहना है कि यह परियोजना कई सालों से लंबित थी. अब जब इसे मंजूरी मिल गई है, तो इससे न केवल ट्रैफिक की समस्या हल होगी, बल्कि समय और ऊर्जा की भी बचत होगी. वही केंद्र से मंजूरी का इंतजार है उम्मीद है जल्द वहां से भी मंजूरी मिलने के बाद इस मेट्रो रूट का साफ हो जाएगा.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 13:46 IST