/
/
/
IPS Kundan Krishnan: बिहार वापस लौटेंगे कुंदन कृष्णन! माफियाओं की खैर नहीं, AK-47 लेकर करते हैं पीछा
पटना. बिहार में माफियाओं के छक्के छुड़ाने वाले चर्चित आईपीस अधिकारी कुंदन कृष्णन अब एक बार फिर से बिहार लौटने वाले हैं. दरअसल आईपीएस कुंदन कृष्णन की बिहार कैडर में वापसी को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है. इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है. यानि अब कुंदन कृष्णन एक बार फिर से बिहार में किसी बड़ी जिम्मेदारी को संभालेंगे और माफियायों को सबक सिखाएंगे.
बता दें, 1994 बैच के IPS अधिकारी है कुंदन कृष्णन वर्तमान में CISF में ADG के पद पर पदस्थापित हैं. बताया जा रहा है कि बिहार वापसी के बाद कुंदन कृष्णन की अहम पद पर पदस्थापना होगी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुंदन कृष्णन को कुछ बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं. कुंदन कृष्णन बिहार के कड़क अफसर के रूप में जाने जाते हैं. पटना समेत अन्य जिलों में SP रहते हुए कुंदन कृष्णन ने अपराधियों को खूब सबक सिखाया था. उनकी गिनती बिहार के चर्चित व तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों में होती है.
संभाल चुके हैं कई बड़ी ज़िम्मेदारी
कुंदन कृष्णन बिहार में एडीजी हेडक्वार्टर में भी कई अहम पदों पर रह चुके हैं. वह वर्तमान में तीन साल के लिए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. कुंदन कृष्णन बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले हैं. बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बनने से पहले जब राष्टपति शासन लगा था. उस समय कुंदन कृष्णन को पटना का एसएसपी नियुक्त किया गया था. कुंदन कृष्णन को बिहार में तुरंत एक्शन लेने वाले पुलिस अफसर के रूप में जाना जाता है. आलम यह था कि उनके जमाने में बिहार के बडे बडे अपराधी भी उनके नाम से खौफ खाते थे.
जब AK 47 लेकर करने लगे थे पीछा
आईपीएस कुंदन कृष्णन के बारे में एक और घटना काफी मशहूर है. साल 2002 में छपरा जेल में रहने वाले कैदियों ने जेल पर ही कब्जा कर लिया था. बताया जाता है कि उस समय कैदी जेल में मुलाकात के नियमों व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर आक्रोशित थे. इस दौरान उन्होंने पुलिस पर पत्थरबाजी की और जमकर फायरिंग भी की. यहां पर कुल 1200 कैदियों ने जेल पर कब्जा कर रखा था. उस समय यहां कुंदन कृष्णन बतौर एसपी तैनात थे. उनको जैसे ही सूचना मिली वह एके 47 लेकर कैदियों से भिड़ने के लिए निकल पड़े. पुलिस की जवाब कार्रवाई में यहां कुल 5 कैदी मारे गए. इस घटना में कुंदन कृष्णन का हाथ भी फ्रैक्चर हुआ था. उस समय देश भर में इस घटना की काफी चर्चा हुई थी.
Tags: Bihar police, Nitish kumar, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 13:47 IST