नई दिल्ली. न्यूजीलैंड ने कुछ दिन पहले जब भारतीय टीम को 3-0 से हराया तो रोहित ब्रिगेड की डब्ल्यूटीसी फाइनल की उम्मीदें टूटने लगीं. टीम इंडिया के सिर्फ कट्टर प्रशंसकों को ही यकीन था कि टीम इंडिया यहां से भी कमबैक कर सकती है. यह भरोसा था कि भारतीय टीम अपने देश में हारने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हरा सकती है. भारत ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में वह कर दिखाया. इस जीत ने भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का रास्ता थोड़ा आसान कर दिया है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में फिर से पहले नंबर पर आ गई है. हालांकि, अब भी उसके रास्ते में 4 टीमें खड़ी हैं.
पर्थ टेस्ट से पहले दूसरे नंबर पर था भारत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच से पहले भारत के डब्ल्यूटीसी प्वॉइंट टेबल में 58.33 अंक (विनिंग परसेंट) थे. वह न्यूजीलैंड से 0-3 से हारने के बाद पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर खिसक चुका था. ऑस्ट्रेलिया (62.50 विनिंग परसेंट) पहले नंबर पर आ गया था. लेकिन पॉइंट टेबल की सूरत फिर बदल गई है. भारत ने पर्थ टेस्ट जीतकर पहला स्थान फिर हासिल कर लिया है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे नंबर पर धकेल दिया है. भारत के अब पॉइंट टेबल में 61.11 अंक (विनिंग परसेंट) हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया (57.69 विनिंग परसेंट) दूसरे नंबर पर खिसक गया है.
डब्ल्यूटीसी प्वॉइंट टेबल के तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर कोई बदलाव नहीं हुआ है. श्रीलंका (55.56) अंक के साथ तीसरे नंबर पर बना हुआ है. उसके बाद न्यूजीलैंड (54.55) चौथे और दक्षिण अफ्रीका (54.17) पांचवें नंबर पर है.
श्रीलंका, न्यूजीलैंड और द. अफ्रीका से खतरा
भारत को अब ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ श्रीलंका, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका से भी खतरा है. वजह- ऑस्ट्रेलिया की तरह इन तीनों ही टीमों को एक या दो घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस कारण उनके सीरीज जीतने की संभावना बनी रहेगी. अगर न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका या श्रीलंका अपनी सीरीज में क्लीन स्वीप करें तो वे भारत और ऑस्ट्रेलिया को पहले और दूसरे नंबर से बेदखल कर सकते हैं.
IND vs AUS: भारत के 5 हीरो, पर्थ में पलटी बाजी, सामने खड़ी हार को जीत में बदला और रच दिया इतिहास
सीरीज जीतना ही सबसे आसान रास्ता
भारत के लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने का आसान रास्ता तो यही है कि वह ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में हराए. इससे वह ऑस्ट्रेलिया से बेहतर स्थिति में बना रहेगा. जीत का यह अंतर 3-0, 3-1 या 4-1 रहे तो बहुत अच्छा. अगर जीत का अंतर 2-1 या 3-2 रहे या सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही तो भारत तीसरे नंबर पर खिसक सकता है. 2-2 से ड्रॉ होने पर भारत के डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में 55.26 अंक रहेंगे.
कप्तान जसप्रीत बुमराह को बेहतरीन प्रदर्शन पर बधाई देते विराट कोहली. (AP)
सीरीज ड्रॉ हुई तो दूसरी टीमों तय करेंगी समीकरण
भारत अगर दूसरी टीमों के प्रदर्शन के समीकरण में नहीं उलझना चाहता तो उसे ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जीतनी होगी. अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी बराबरी पर छूटी तो भारत तभी डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलेगा, जब इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज ना जीतने दे. इसी तरह पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें दक्षिण अफ्रीका में एक-एक मैच जरूर जीतें. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका में एक मैच जीते.
डब्ल्यूटीसी फाइनल की यह रेस अगले साल फरवरी तक देखने को मिल सकती है. वजह- फरवरी में ऑस्ट्रेलिया में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच होना है. ये दोनों ही टीमें डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में दमदारी से मौजूद हैं.
Tags: India vs Australia, Team india, WTC Final
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 13:46 IST