/
/
/
Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद जसप्रीत बुमराह ने कहा- मैंने सभी प्लेयर्स से यही कहा कि...
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की. भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने इस मैच को — रन आसानी से जीत लिया. भारतीय टीम इस जीत के साथ सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट में कप्तानी की. मैच के बाद बुमराह ने कहा है कि मैंने सभी प्लेयर्स से यही कहा कि वह अपनी क्षमता पर विश्वास रखें.
जसप्रीत बुमराह ने जीत के बाद कहा,” मैं बहुत खुश हूं. पहली पारी में हम पर दबाव बनाया गया लेकिन जिस तरह से हमने जवाब दिया वह कमाल का था. मैंने 2018 में यहां पर खेला था. हम अच्छे से अच्छी तरह से तैयार थे. मैंने सभी प्लेयर्स से कहा कि अपनी क्षमता पर विश्वास रखें. जायसवाल की अब तक की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी थी. उसने गेंद को अच्छी तरह से छोड़ा, मैंने विराट को फॉर्म से बाहर नहीं देखा है. मुश्किल पिचों पर इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. लेकिन नेट्स में वह अच्छी बैटिंग कर रहे थे. जब फैंस हमें सपोर्ट करते है तो हमें अच्छा लगता है.”
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा. इस मैच में रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. क्योंकि वह अपनी छुट्टियों से वापस आ चुके हैं और टीम के साथ जुड़ गए हैं. हालांकि, बुमराह की कप्तानी में भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से भी कोहराम मचाया. दूसरे टेस्ट मैच में प्लेइंग XI में बदलाव होने की पूरी संभावना है. रोहित शर्मा के आने से केएल राहुल की बैटिंग पोजिशन में बदलाव हो सकता है.
Tags: India vs Australia, Jasprit Bumrah
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 13:41 IST