हाइलाइट्स
मार्गशीर्ष महीना भगवान विष्णु की पूजा के लिए बेहद लाभकारी बताया गया है.मार्गशीर्ष माह में किए गए ये उपाय आपके बेहद काम आने वाले हैं.
Margshirsha 2024 Upay : हिंदू कैलेंडर का नौवां महीने मार्गशीर्ष अपने आप में खास है. इस महीने को अग मास के नाम से भी जाना जाता है और भगवान विष्णु की पूजा के लिए बेहद लाभकारी बताया गया है. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार, इस महीने में भगवान शिव की पूजा से भी शुभ फलों की प्राप्ति होती है. इसके अलावा इस महीने में दान-पुण्य करने से जातक को उत्तम परिणाम मिलते हैं. पंडित जी कहते हैं कि मार्गशीर्ष महीने आप सिर्फ 4 आसान उपाय करके अपने घर की पैसों से जुड़ी समस्या यानी कि आर्थिक तंगी को दूर कर सकते हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.
1. जीवन की परेशानियां दूर करने का उपाय
यदि आपके जीवन में लगातार परेशानियां आ रही हैं और आप कई उपायों के बावजूद इनसे दूर नहीं हो पा रहे हैं तो मार्गशीर्ष माह में किया गया ये उपाय आपके बेहद काम आने वाला है. आपको इस महीने में भगवान विष्णु का शहद, दूध, गंगाजल और दही से अभिषेक करना होगा. वहीं पूजा के दौरान शंख जरूर बजाएं. ऐसा करने से आपको तमाम तरह की परेशानियों से मुक्ति मिलेगी.
यह भी पढ़ें – ना सिर्फ आपको बल्कि घर को भी बुरी नजर से बचाता है काला टीका, इस कोने में लगाएं काजल, जानें इसका महत्व
2. धन-धान्य में वृद्धि के उपाय
स्कंदपुराण के अनुसार, मार्गशीर्ष माह में भगवान की आराधना करना बेहद लाभकारी है. इस महीने में आप तुलसी के पौधे के पास शाम के समय घी का दीपक लगाएं. इस उपाय को करने से आपके धन-धान्य में वृद्धि होगी. साथ ही आपको यदि स्वास्थ्य से संबंधित कोई परेशानी है तो उससे भी राहत मिलेगी.
3. सौभाग्य प्राप्ति के उपाय
मार्गशीर्ष माह में श्रीहरि की पूजा का महत्व बताया गया है और यदि आप इस महीने में भगवद गीता का पाठ करते हैं तो यह और भी लाभकारी है. ध्यान रहे इस महीने में आप जब भी पूजा करें तो घंटी जरूर बजाएं. साथ ही ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप भी करें. ऐसा करने से आपको सौभाग्य की प्राप्ति होगी.
यह भी पढ़ें – बच्चों की सेहत और मानसिक विकास के लिए सोते समय सुनाएं हनुमान चालीसा, इसके फायदे आपको कर देंगे हैरान
4. मोक्ष प्राप्ति के उपाय
यदि आपके जीवन में कोई बड़ी परेशानी है और आप उससे उबरना चाहते हैं तो इस महीने में तुलसी की मंजरी को भगवान विष्णु को अर्पित करें. इसी के साथ आपको विष्णु सहस्त्रनाम का 108 बार जाप भी करना होगा. इससे भी आपकी समस्त प्रकार की समस्याएं दूर होंगी.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lord vishnu, Religion
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 12:13 IST