हर इंसान चाहता है कि उसका अपना घर हो, जिसमें वो परिवार के साथ रह सकें. इनमें से कुछ लोग अपने लिए आलीशान बंगला बनवा लेते हैं, तो कुछ फ्लैट में रहना पसंद करते हैं. कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो छोटी सी जगह में घर बनाने के सपने को पूरा करते हैं. लेकिन उन लोगों का क्या, जिनके पास घर बनाने को महज दो गज जमीन ही हो? वो भी सड़क के दोनों तरफ? निश्चित रुप से ऐसे लोग इस जमीन के बारे में भूल ही जाएंगे, लेकिन एक शख्स ने गजब का जुगाड़ किया. जब उसे पता चला कि घर बनाने के लिए सड़क के दोनों तरफ की छोटी सी जमीन कम पड़ सकती है, तो उसने जुगाड़ लगाया. जुगाड़ भी ऐसा कि बीच सड़क पर बना डाला अपने सपनों का आशियाना, लेकिन सड़क से गुजरने वालों को भी कोई दिक्कत नहीं होगी.
वायरल हो रहे इस पोस्ट में आप देख सकते हैं कि सड़क के बीचों-बीच एक घर बना हुआ है, लेकिन उस घर से रास्ते से गुजरने वालों को कोई दिक्कत भी नहीं हो रही है. ये घर भी कोई छोटा-मोटा नहीं, बल्कि दो मंजिला बना हुआ है. बस सड़क के दोनों तरफ नीचे दीवार खड़ी कर दी गई है. इसके बाद पिलर के सहारे काफी ऊंचाई पर छत को ढाला गया. बस इसके बाद से ही घर की बुनियाद पड़ गई. सड़क के ऊपर ढाले गए छत के ऊपर दो मंजिला घर बना दिया गया, जो देखने में किसी अजूबे से कम नहीं लगता. हालांकि, जब इस फोटो को ध्यान से देखा गया तो पता चला कि उसकी सीढ़ी बाएं तरफ प्लॉट में बनी हुई है. ऐसे में लगता है कि जिस शख्स ने इस घर को बनवाया होगा, उसकी जमीन सड़क के दोनों तरफ थी.
घर के ऑनर ने लोगों के आने जाने के लिए रास्ता तो दे दिया, लेकिन जमीन का मोह नहीं छोड़ पाया. ऐसे में उसने सड़क के ठीक ऊपर ही दो मंजिला घर का निर्माण करवा दिया और इस तरह सड़क पर ही उसके सपनों का आशियाना बनकर तैयार हो गया. इंस्टाग्राम पर यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, इस पोस्ट में नजर आ रहा घर कहां का है, इस घर को किसने बनवाया है, इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन अब तक इस पोस्ट को 3 करोड़ 27 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, लाखों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है. इतना ही नहीं, इस पोस्ट को देखकर लोग हैरान हैं और जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.
इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए तौसिफ राजा ने लिखा है कि इस घर का मालिक वाकई में बहुत ईमानदार बेइमान है. साहिल ने कमेंट किया है कि पक्का ये घर उस गांव के सरपंच का होगा. सुबाह मीना ने लिखा है कि घर का मालिक पूरा ईमानदार है. उसने गली पर कब्जा भी नहीं किया और अपना घर भी बना लिया. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि इस शख्स ने तो अपने गांव में ही इंडिया गेट बनवा लिया. विशु ने अपने कमेंट में लिखा है कि इस घर को देखकर ऐसा लगता है कि मकान मालिक सोच रहा होगा कि मैंने सरकार की भी बात रख ली और अपनी भी मर्जी पूरी कर ली. वहीं, साकि दुलोत ने इस घर का लोकेशन बताया है और लिखा है कि ये मेवात में है. हालांकि, न्यूज 18 हिंदी इस घर की सच्चाई से जुड़ी किसी भी बात की पुष्टि नहीं करता है. चूकि यह पोस्ट वायरल हो रहा था, इसलिए हम आपको दिखा रहे हैं.
Tags: Khabre jara hatke, OMG Video, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 13:39 IST