झुके चारमीनार बाज़ार
हैदराबाद: चारमीनार हैदराबाद शहर की पहचान है, जो व्यक्ति हैदराबाद आता है. वह चार मीनार का दीदार करने जरूर आता है. यहां चार मीनार के करीब बाजार से कुछ न कुछ खरीद क र ले भी जाता है. चार मीनार के करीब एक बाजार लगती है, जिसे मीना बाजार कहते हैं. जहां महिलाओं और बच्चो के लिए सस्ते दामों में सामान आसानी से मिल जाता है.
यहां मिलते हैं सबसे खूबसूरत झुमके
हैदराबाद चार मीनार के करीब जो बाजार लगती है. यहां सबसे अधिक झुमके बिकते हैं. यहां महिलाओ की भीड़ लगी रहती है. लोकल 18 से बात करते हुए सामिया ने बताया कि यहां के झुमके एक तो बहुत खूबसूरत होते हैं. साथ ही दाम के मामले में बहुत ही किफायती होते हैं. अगर आप यहां से झुमके, कान की बाली या फिर पायल भी खरीदते हैं, तो आपको 20 से 50 रुपए में अच्छी क्वालिटी के आभूषण मिल जायेंगे.
आर्टिफिशियल आभूषण का है गढ़
वहीं, दुकानदार ने लोकल 18 से बताया कि चार मीनार के चारों तरफ आपको जो बाजार दिख रहा है. ये आर्टिफिशियल आभूषण का गढ़ माना जाता है. यहां हर तरह का आभूषण सस्ते दामों पर मिलता है. साथ ही यहां पर जूते चप्पल और कपड़ों के लिए भी ये बाजार बहुत ही प्रसिद्ध है. यहां शादियों के सीजन में इस बाजार की भीड़ देखने लायक होती है.
जानें कैसे पहुंचे इस बाजार में
चार मीनार के पास की यह मीना बाजार का सुबह 11 बजे से लेकर रात के 12 भी तक लगी रहती है यहां आप हर तरह की खरीदारी कर सकते हैं. यह बाजार चार मीनार के नजदीक है. यहां जाने के लिए बस ऑटो या अपने निजी वाहन का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये इलाका थोड़ा भीड़ वाला जरूर है. इसलिए अगर दो पहिया वाहन का इस्तेमाल बेहतर होता है.
Tags: Hyderabad News, Local18, New fashions
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 13:34 IST