ठंड का मौसम शुरू होते ही फुटपाथ पर सजने लगी है गर्म कपड़े की दुकान
धौलपुर. वर्षा ऋतु बीतने के बाद ठंड की आहट और दस्तक देते ही अन्य प्रदेशों से व्यवसायी आकर गरम कंबल की दुकानें सजाने लगे हैं. गुलाब बाग चौराहा, कलेक्ट्रेट के सामने, महाराजपुर चौराहा, पैलेस रोड सहित कई स्थानों पर सड़क किनारे सामान बेचने आए पानीपत के व्यापारी छोटू ने Local18 को बताया कि विगत 5 वर्षों से इस शहर में गर्म कंबल और अन्य सामानों की बिक्री के लिए यहां आते हैं. उन्होंने बताया की पानीपत की फैक्ट्री से सीधे माल बाजारों में बेचने के कारण ग्राहकों को किफायती कीमत में गर्म कंबल आसानी से उपलब्ध कराया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि फैक्ट्री द्वारा निर्मित कमल कंबल 310, 330, 350, 380 और अच्छी क्वालिटी में 500 किलोग्राम के हिसाब से बेचा जा रहा है. जिसे ग्राहक भी हाथों हाथ खूब पसंद कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मेरे काउंटर पर दरी, बेडशीट चादर, रजाई, स्पंज तकिया, कालीन, बेबी कंबल, झूला, फोल्डिंग मच्छरदानी सहित बच्चों के लिए स्वेटर भी कम कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है.
लोगों को खूब पसंद आ रहे गर्म कपड़े और कंबल
उन्होंने बताया कि इस काउंटर से थोक और खुदरा दोनों ही बिक्री की जाती है. कंबल खरीदने आए ग्रामीण क्षेत्रों से खरीदारों की खूब भीड़ उमड़ रही है. मांगरोल निवासी रमाकांत ने बताया कि यहां पर कम कीमत में अच्छी क्वालिटी के गर्म कंबल मिल रहा है जो मध्यमवर्ग और गरीब लोगों के लिए बहुत ही सहूलियत हो रही है. उन्होंने कहा कि ब्रांडेड और ऊंचे दुकानों में काफी ऊंची कीमत में रहने के कारण आम लोगों की खरीद से बाहर है. जबकि यहां फैक्ट्री के द्वारा सीधे गर्म कपड़े और कंबल बाजार में बेचे जाने से आम लोगों को खूब फायदा हो रहा है. दुकानदार ने बताया कि हमारे यहां फैक्ट्री से अच्छी क्वालिटी के सभी प्रकार के गर्म कंबल और कपड़े उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि किफायती कीमत और काफी गर्म रहने के कारण कंबल को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. मनीष ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों से खरीदारी की भीड़ उमड़ रही है. साथ ही यहां अच्छी क्वालिटी और डिजाइन दार कंबल और रजाई लोगों द्वारा खूब पसंद की जा रही है.
Tags: Dholpur news, Lifestyle, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 12:09 IST