Exam Study Tips: परीक्षा की तैयारी करना बच्चों के लिए सबसे मुश्किल भरा काम लगता है. 12th बोर्ड एग्जाम के लिए भी अब कुछ ही महीने बचे हैं. कम समय में इतनी सारी चीजों को याद रखना मुश्किल हो जाता है, इसलिए टीचर्स और फैमिली यही करते हैं कि शुरू से ही चीजों को अच्छे से याद करते रहो ताकि आपको अंत में कोई चीज बोझ न लगे. आइए जानते हैं कुछ टिप्स जिसे फॉलो कर आप परीक्षा में अच्छे नंबर ला सकते हैं…
नोट्स बनाना
स्कूल में पढ़ाए गए टॉपिक्स के ऐसे नोट्स बनाएं जो आपको अंत में पढ़ने पर आसान लगे. किसी भी टॉपिक को किताबी भाषा में ना नोटेस बनाएं. टीचर जो भी उस टॉपिक पर बोल रहा है उसको नोटबुक में एक पॉइंटर्स बनाकर लिखें.
ड्रॉ करें
नोटबुक में ड्रॉइंग के जरिए भी चीजों को शॉर्ट फॉर्म में रेडी करें. जब आप एग्जाम में दोहराएंगे तो आपको समझने में परेशानी नहीं होगी. इसके अलावा टॉपिक्स के बीच में संबंधों को समझने की कोशिश करें. ऐसा करने से आपको 1 नहीं कई टॉपिक्स एक ही बार में याद हो जाएंगे.
फ्लैशकार्ड बनाएं
चैप्टर के इंपॉर्टेंट टॉपिक्स का फ्लैशकार्ड जरूर बनाएं और उसे बुक में चिपकाएं. इससे आपको परीक्षा के दौरान चीजें याद करने में दिक्कत नहीं आएगी. इसके अलावा बुक्स में हाइलाइटर का इस्तेमाल करें.
प्रैक्टिस टेस्ट लेना शुरू करें
प्रैक्टिस टेस्ट लेने से आपको अपने चैप्टर्स याद करने में आसानी रहेगी. बार-बार टेस्ट देने से चीजों की अच्छी प्रैक्टिस होती है. अगर आपके पास 5 सब्जेक्ट है तो हर दिन 2-3 सब्जेक्ट का टेस्ट दें. पुराने क्वेश्चन पेपर को सॉल्व कर तैयारी करें.
विजुअल एड्स का उपयोग करें
विजुअल एड्स का उपयोग करने से आपको अपने विषयों को याद रखने में मदद मिलेगी. यह आपको अपने विषयों की समझ को भी मूल्यांकन करने में मदद करेगा. इसके अलावा आप अपने टॉपिक्स का MCQ और 1 वर्ड वाले सवालों का जवाब दें, जो आपको रिवीजन करने में मदद करेगा.
Tags: 12 Board Exam, Tips and Tricks
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 13:52 IST