रुद्रपुर: उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक युवक के लिए दूसरे धर्म की लड़की से प्रेम विवाह करना जंजाल बन गया है. शादी के बाद पत्नी अपने पति पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव डालने लगी है, लेकिन पति के विरोध करने पर पत्नी ने अपने बेटे का ही खतना करा डाला और संपत्ति बेचकर फरार हो गई. वहीं, पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी अपने ही धर्म के एक युवक के साथ मिलकर उसके हत्या की साजिश रच रही है. युवक की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.
10 साल पहले हुआ था प्रेम विवाह
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद के महाराजगंज तराई क्षेत्र के गांव अमराेहावापुर छुट्टन निवासी अमित सिंह ने 10 साल पहले गोरखपुर के ग्राम उरावा गोला निवासी एक मुस्लिम युवती से प्रेम विवाह किया था. युवती का नाम सदरून निशा है. अंतरजातीय विवाह होने के कारण युवक के परिवार को जान के खतरे का डर था. युवक उस समय लुधियाना पंजाब में नौकरी करता था. जिसके बाद युवक रोजगार की तलाश में अपनी पत्नी के साथ रुद्रपुर आ गया.
जहां कुछ समय तक दोनों दांपत्य जीवन सही चला. इसी दौरान उसकी पत्नी की मुलाकात मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों से हुई. जहां उन्होंने उसकी मुलाकात निजामुद्दीन नाम के युवक से करवाई. जिसके बाद निजामुद्दीन और युवक की पत्नी के बीच मित्रता हो गई.
बेटे का खतना कर पुस्तैनी जमीन बेची
वर्तमान में अमित और सदरून निशा का 8 साल का बेटा सचिन है. युवती पर निजामुद्दीन से मुलाकात के बाद पति पर लगातार धर्मांतरण और गोमांस खाने का दबाव बनाने का आरोप है. युवक ने जब इनकार किया तो उसकी पत्नी अचानक गायब हो गई. वह निजामुद्दीन नाम के युवक के साथ रहने लगी. वहीं, उसने अपने बेटे का खतना भी कर दिया था. कुछ समय बाद युवती घर आयी और पश्चाताप करते हुए एक साल से फिर से साथ रहने लगी.
हत्या कराने की दी धमकी
बीते 15 नवंबर को उसकी पत्नी पैतृक संपत्ति बेचने के बाद घर पर रखे 70 हजार रुपए, दस्तावेज और कपड़े लेकर फरार हो गई. जिसके बाद युवक ने रंपुरा चौकी में तहरीर दी. मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई. युवक ने तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि निजामुद्दीन फोन करके युवक को धमका रहा है. उसकी पत्नी को उसके पास भेजने से इनकार कर रहा है. निजामुद्दीन ने युवक को कानूनी कार्रवाई करने पर उसकी हत्या कराने की धमकी दी थी.
युवती को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जहां एक हफ्ते के अंदर रुद्रपुर शहर को छोड़ने को बोला था. वरना अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. वहीं, इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मुकदम दर्ज किया है. पुलिस ने अभियुक्त सदरून निशा को हिरासत में ले लिया है. जहां सोमवार को आरोपी महिला को न्यायालय में पेश किया जाएगा. वहीं, दूसरे अभियुक्त निजामुद्दीन की पुलिस तलाश कर रही है.
Tags: Crime News, Local18, Muslim Woman, Religion Change, Religion Change FIR, Rudrapur News
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 09:42 IST