जिंद बाबा की मजार
लखीमपुर जिले के ओयल कस्बे के पास स्थित 600 वर्ष पुरानी जिंद बाबा की मजार हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक मानी जाती है. यह मजार न केवल आस्था का केंद्र है, बल्कि अपनी ऐतिहासिकता और चमत्कारी मान्यताओं के लिए भी प्रसिद्ध है. मान्यता है कि जिंद बाबा की मजार पर सच्चे मन से माथा टेकने वाले की हर मनोकामना पूरी होती है. यही वजह है कि न केवल लखीमपुर जिले बल्कि आसपास के क्षेत्रों से भी लोग यहां आते हैं. मजार पर श्रद्धालु चादर चढ़ाते हैं और अपनी समस्याओं का समाधान मांगते हैं. जिनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, वे धन्यवाद स्वरूप फिर से चादर चढ़ाने आते हैं.
शुक्रवार और बृहस्पतिवार का विशेष महत्व
शुक्रवार के दिन मजार पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. हजारों लोग यहां पहुंचकर चादर चढ़ाते और फातिहा पढ़ते हैं. वहीं, हिंदू समुदाय के लोग विशेष रूप से बृहस्पतिवार को मजार पर आकर चादर चढ़ाते हैं, जो मजार की साम्प्रदायिक एकता का अनूठा उदाहरण है.
इतिहास और सुंदरीकरण
पहले यह मजार घने जंगलों के बीच स्थित थी, लेकिन समय के साथ लोगों की आस्था और मान्यताओं ने इसे एक प्रमुख धार्मिक स्थल बना दिया. अब मजार का सुंदरीकरण किया जा चुका है, जिससे इसकी ऐतिहासिक सुंदरता और भी बढ़ गई है.
कैसे पहुंचे जिंद बाबा की मजार?
लखनऊ से ट्रेन या रोडवेज बस द्वारा आप ओयल कस्बे में स्थित रेलवे स्टेशन तक पहुंच सकते हैं. वहां से मजार तक पहुंचना आसान है. स्थानीय लोगों के अनुसार, जो भी अपनी समस्या का समाधान ढूंढने यहां आता है, उसे राहत अवश्य मिलती है.
मजार की खासियत
मजार के मौलाना अनीश अंसारी बताते हैं कि यहां प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है. लोग अपनी मनोकामनाएं मांगते हैं और फातिहा पढ़ते हैं. यह मजार केवल धार्मिक आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का जीता-जागता प्रतीक है.
हर समस्या का समाधान!
अगर आपकी भी कोई मनोकामना है या आप आस्था के इस अद्भुत केंद्र का अनुभव करना चाहते हैं, तो एक बार जिंद बाबा की मजार जरूर जाएं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां का वातावरण और आस्था आपकी हर समस्या का समाधान करने में मददगार साबित हो सकती है.
Tags: Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 11:46 IST