मोहन ढाकले/बुरहानपुर: मध्य प्रदेश में विद्युत विभाग विद्युत उपकरणों को डिजिटल करने में काम कर रहा है. इसी के तहत मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के शाहपुर क्षेत्र में डिजिटल मीटर लगाए जा रहे हैं. डिजिटल मीटर लगने को लेकर लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. यहां लोगों के विरोध के बाद प्रशासन और जनता आमने-सामने हो रहे हैं. सड़कों पर उतरकर आंदोलन भी किया जा रहा हैं.
आज हम शाहपुर के ग्राउंड पर पहुंचे. हमने वहीं पर जहां पर मीटर लग रहे हैं. वहां पर लोगों से बात की उनका कहना है कि डिजिटल मीटर लगने के बाद हमारा बिल अधिक आएगा. हमें परेशानी होगी. इसलिए हम इस तरह के डिजिटल मीटर नहीं लगाना चाहते हैं. अब ग्रामीणों ने कलेक्टर भव्या मित्तल से भी इस संबंध में गुहार लगाई है.
कलेक्टर को बताई समस्या
गांव के मुकेश का कहना है कि हमने यह समस्या कलेक्टर भव्या मित्तल को भी बताइ. उनका कहना है कि यदि डिजिटल मीटर आपको लगाना है तो सबसे पहले शहरी क्षेत्र में लगाए जाए. ग्रामीण क्षेत्र के लोग कम पढ़े लिखे होने के कारण उन्हें समझ नहीं आती है.ऐसे में उन्हें परेशानी हो रही है.
डिजिटल मीटर को लेकर है भ्रम
ग्रामीणों का कहना है कि डिजिटल मीटर को लेकर लोगों में भ्रम बना हुआ है. इसको लेकर पहले विद्युत विभाग की ओर से ग्रामीण समझाइश दे जिसके बाद यह मीटर लगाए.
Tags: Hindi news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 13:55 IST