भोपाल. राजधानी भोपाल में आज सोमवार के दिन बिजली कंपनियां कई इलाकों में सुधार और मेंटेनेंस का काम करेगी. इसके चलते शहर के 25 इलाकों में बिजली कटौती का बड़ा असर पड़ने वाला है.
आज कई इलाकों में 5 से 7 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी. Local18 कि इस रिपोर्ट में जानिए कहीं आपके इलाके में भी तो बिजली गुल नहीं रहने वाली है?
भोपाल में आज होने वाली बिजली कटौती का असर सबसे पहले सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक भोपाल के आकृति, गोमती कॉलोनी, करुणाधाम मंदिर, मालवीय नगर, हैप्पी होम्स, रोशनपुरा और आस-पास के कुछ इलाकों में दिखेगा. इसी के साथ सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक भोपाल के ही पीपलनेर, हाईटेक सिटी, प्रणकृति परिसर और कुछ पड़ोसी इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी.
यहां भी दिखेगा असर
भोपाल के 25 इलाकों में आज होने वाली बिजली कटौती का असर राजधानी के पंजाबी बाग, गुरुनानक पुरा, बाग फरहत अफजा, ऐशबाग, जनता क्वार्टर, दादा एवेन्यू, एसएस टॉवर समेत आस-पास के कुछ इलाकों में दिखेगा. यहां सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मेंटेनेंस काम के चलते बिजली गुल रहेगी. इसके अलावा सुबह 11.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक रिवेरा टॉवर, सुरुचि नगर, निवेश नगर और कुछ पड़ोसी इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी.
Tags: Bhopal news, Bhopal Police, Free electricity, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 09:31 IST