RRB RPF SI Exam: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आरपीएफ सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2024 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है. आरपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा का आयोजन 3, 9, 12 और 13 दिसंबर 2024 को किया जाएगा. इस परीक्षा का एग्जाम सिटी स्लिप आरआरबी की वेबसाइट rrb.digialm.com पर जाकर डाउनलोड करना है.
आरपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा में भाग लेने जा रहे अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले डाउनलोड कर सकेंगे. बता दें कि एग्जाम सिटी स्लिप सिर्फ परीक्षा शहर की पूर्व जानकारी के लिए जारी की जाती है. इसका उपयोग एडमिट कार्ड के रूप में नहीं किया जा सकता.
कैसे डाउनलोड करें एग्जाम सिटी स्लिप
- आरपीएफ एसआई एग्जाम सिटी डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर एसआई से संबंधित लिंक पर क्लिक करके एग्जाम सिटी स्लिप के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको मांगी गई डिटेल (लॉग इन क्रेडेंशियल) दर्ज करना होगा.
- इसके बाद एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर लें.
400 से ज्यादा एसआई की होगी भर्ती
आरपीएफ एसआई भर्ती 2024 के लिए आवेदन 15 अप्रैल से 14 मई तक लिए गए थे. इस भर्ती के माध्यम से आरपीएफ में एसआई के 452 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
Tags: Exam dates, Government jobs, Indian Railway recruitment, RRB Recruitment
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 12:22 IST