पत्नी ने अपने पति को पहुंचाया पुलिस थाना
जमुई:- एक पति अक्सर अपनी पत्नी से पैसे मांगा करता था. हर रोज वह अपनी पत्नी से पैसे मांगता, जिसके बाद पत्नी उसकी रोज-रोज के इस आदत से तंग आ गई और फिर उसकी पत्नी ने जो काम किया, उसे जानकर आप दंग रह जाएंगे. पत्नी ने अपने पति के हाथ बांधे, ई-रिक्शा बुलवाई और उसे लादकर थाना ले आई और पुलिस के हवाले कर दिया.
जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र से मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने पिता और भाई के साथ मिलकर अपने ही पति के हाथ बांधकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पत्नी ने ऐसा क्यों किया, जब आप इसका कारण जानेंगे, तो दंग रह जाएंगे. रीना देवी ने अपने पति राजेश चौधरी के रोज-रोज की आदत से तंग आकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
पति की इस आदत से परेशान थी पत्नी
जिले के झाझा थाना क्षेत्र के बलियोटांड़ गांव की रहने वाली रीना देवी अपने पति राजेश चौधरी की इस आदत से बहुत परेशान थी. रीना देवी का पति राजेश शराब पीता था और हर दिन वह शराब के नशे में धुत होकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. इतना ही नहीं, हर दिन वह शराब पीने के लिए अपनी पत्नी से पैसे मांगा करता था. जब रीना देवी उसे पैसे देने से मना करती, तो वह हर बार उसके साथ झगड़ा करता था. अपने पति की इस आदत से परेशान आकर पहले तो रीना देवी ने अपने माता-पिता को यह बात बताई. लेकिन जब बात इससे भी नहीं बनी, तब उसने कुछ और करने की ठानी. फिर एक दिन जब उसका पति शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा, तब उसने अपने पति के हाथ रस्सियों से बांध दिए और उसे ई-रिक्शा पर लेकर झाझा थाना पहुंच गई और पुलिस के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ें:- जमुई वाले गोलू का गजब ‘गोलमाल’, वायरल वीडियो ने पुलिस को भी किया हैरान, अब होगा एक्शन
मजदूरी कर पालती है परिवार का पेट
रीना देवी ने लोकल 18 को बताया कि उसकी शादी के बाद उसे चार बच्चे हैं. उसका पति रोज शराब पीता है और वह अपने पति की इस आदत से तंग आ चुकी है. उसका पति हर रोज शराब पीने के लिए उससे पैसे मांगता है और उसे मायके से पैसे मांगने का दबाव भी बनाता है. रीना देवी मजदूरी कर अपने चार बच्चों का पेट पालती है और वह अपने पति के रोज-रोज के पैसे मांगने की आदत से तंग आ गई. इसके बाद उसने पति का हाथ बांधा और उसे लेकर पुलिस थाना पहुंच गई. इस मामले में अब झाझा पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. पत्नी के द्वारा अपने पति को ही जेल पहुंचाने का यह मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.
Tags: Bihar News, Husband Wife Dispute, Jamui news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 12:18 IST