लगातारा गिरावट और भारी नुकसान का सामना कर रहे घरेलू शेयर बाजार ने सोमवार को जोरदार उछाल के साथ कारोबार की शुरुआत की है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स 9 बजकर 32 मिनट पर 1287.45 अंकों की जोरदार बढ़त के साथ 80,404.56 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी पर रॉकेट की तरह 408.5 अंकों की तेजी लिए 24315.75 के लेवल पर कारोबार करता दिखा।
सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में
कारोबार शुरू होने पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। ऑटो, बैंक, मीडिया, टेलीकॉम, ऑयल एंड गैस, पावर, रियल्टी में 1-2 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस, एमएंडएम, भारत इलेक्ट्रॉनिक, अडानी एंटरप्राइजेज, बीपीसीएल प्रमुख लाभ में रहे, जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।
अपडेट जारी है....