Last Updated:February 03, 2025, 14:24 IST
Milkipur Upchunav: मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए आज प्रचार का दौर खत्म हो जाएगा. इस दौरान सपा और भाजपा ने जमकर प्रचार किया है. वहीं अयोध्या में दलित लड़की की हत्या ने नया बवाल शुरू कर दिया है.
हाइलाइट्स
- अयोध्या में दलित लड़की की हत्या मामले में सपा ने जारी किया पोस्टर.
- समाजवादी पार्टी के पोस्टर में अवधेश प्रसाद का रोता हुआ फोटो.
अयोध्याः उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दलित लड़की की हत्या मामले में बवाल बढ़ता जा रहा है. वहीं अब इस पूरे मामले को राजनीति से जोड़कर उपचुनाव में एक हथकंडे की तरह अपनाा जा रहा है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें अवधेस प्रसाद की रोते हुए तस्वीर लगी हुई है. दरअसल, बीते रविवार को सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने दलित किशोरी की हत्या पर प्रेसवार्ता आयोजित की. प्रेसवार्ता के दौरान सपा सांसद समय फफक कर रो पड़े. अवधेश प्रसाद ने कहा था कि अगर न्याय नहीं मिला तो लोकसभा से इस्तीफा दे देंगे.
वहीं अब समाजवादी पार्टी इन आंसुओ पर सियासत शुरू कर दी है , जिसकी तस्वीर बनारस में देखी जा रही है. बनारस में समाजवादी छात्र सभा से आलोक सौरभ ने एक बैनर लगाया है, जिसमें सपा सांसद अवधेश प्रसाद रोते हूए नज़र आ रहे हैं और साथ में एक स्लोगन लिखा गया है कि आंसुओं का होगा हिसाब मिल्कीपुर की जनता देगी जवाब. इस पोस्टर पर अखिलेश यादव की भी तस्वीर शामिल है. बताते चलें कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज प्रचार थम जाएगा. बीजेपी और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच यहां मुकाबला नाक का सवाल बन गया है. दोनों ही पार्टियां जीत को लेकर पूरी ताकत झोंक चुकी है.
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में पुलिस ने अनुसूचित जाति (एससी) की लापता युवती का शनिवार को निर्वस्त्र शव बरामद किया, जिसकी बेरहमी से हत्या कर आंखें निकाल ली गई थीं और शरीर पर कई जख्म दिए गए थे. पुलिस ने युवती के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद उसकी हत्या किए जाने का अंदेशा जताया है.
अयोध्या के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आशुतोष तिवारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “22 साल की एक युवती की गुमशुदगी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की. शनिवार सुबह युवती का निर्वस्त्र शव बरामद हुआ. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.” सूत्रों के मुताबिक, शव भयावह स्थिति में था, जिसे देखकर मृत युवती की बड़ी बहन और गांव की दो महिलाएं बेहोश हो गईं.
First Published :
February 03, 2025, 14:24 IST
आंसू का जवाब, मिल्कीपुर करेगा हिसाब, SP ने चढ़ा ली बांह, BJP ने खड़ा किया कॉलर