भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में 150 रनों से जीत दर्ज कर ली और इसी के साथ सीरीज भी 4-1 से अपने कर ली। लेकिन पांचवें टी20 मैच में टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर संजू सैमसन चोटिल हो गए। जोफ्रा आर्चर की गेंद लगने से उनकी तर्जनी में फ्रैक्चर हो गया। इसी वजह से मैच में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल ने संभाली। चोटिल होने की वजह से संजू एक महीने से अधिक समय तक मैदान से बाहर रहेंगे।
रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट से रहेंगे बाहर
संजू सैमसन अपने घरेलू बेस तिरुवनंतपुरम लौट आए हैं और नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपना रिहैबलिटेशन पूरा करने के बाद ही ट्रेनिंग शुरू करेंगे। क्रिकेट के मैदान पर लौटने के लिए उन्हें NCA से हरी झंडी की आवश्यकता होगी। संजू घरेलू क्रिकेट में केरल की तरफ से खेलते हैं। अभी रणजी ट्रॉफी में केरल की टीम को क्वार्टर फाइनल मुकाबला जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 8 से 12 फरवरी तक खेलना है। वहीं रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 26 फरवरी से दो मार्च तक चलेगा। संजू एक महीने तक क्रिकेट से बाहर रहेंगे। ऐसे में वह आगामी रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे।
IPL में वापसी की पूरी संभावना
संजू सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम की स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। ऐसे में अब उनकी वापसी सीधे आईपीएल में ही होगी। BCCI के एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया। संजू को चोटिल होने की वजह से नेट पर प्रैक्टिस शुरू करने में पांच से छह हफ्ते लगेंगे। इसलिए उनके रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में खेलने की कोई संभावना नहीं है। इस बात की पूरी उम्मीद है कि उनकी वापसी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए होगी।
इंग्लैंड के खिलाफ किया खराब प्रदर्शन
संजू सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में दमदार प्रदर्शन नहीं कर पाए और उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गए। उन्होंने अपनी बैटिंग से सभी को निराश किया। वह पूरी सीरीज में कुल 51 रन ही बना पाए। आर्चर, मार्क वुड और साकिब महमूद की शॉर्ट गेंदों ने उन्हें लगातार परेशान किया और वे अधिकतर पावरप्ले के शुरुआती छह ओवरों में ही आउट हो गए।
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें:
टीम इंडिया के सबसे बड़े 'दुश्मन' की ऑस्ट्रेलिया में धूम, जीता ये बड़ा अवॉर्ड
Women U19 T20 World Cup 2025 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान, 4 भारतीय प्लेयर्स को मिली जगह