Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 03, 2025, 20:03 IST
Samastipur News : समस्तीपुर के माधोपुर गांव में 32 वर्षों से एनएच-28 की सड़क जर्जर हालत में है, जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. विधायक कोटे से बनी इस सड़क की मरम्मत नहीं हुई है.
जर्जर सड़क
समस्तीपुर : जिले के उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र के रायपुर पंचायत के माधोपुर गांव से होकर गुजरने वाली एनएच-28 की सड़क पिछले 32 वर्षों से जर्जर हालत में है. यह सड़क पहले विधायक कोटे से बनी थी, और अब तक इसकी मरम्मत का कोई प्रयास नहीं किया गया है. स्थानीय पंचायत के मुखिया द्वारा मरम्मत न कराए जाने का कारण यह बताया जा रहा है कि यह सड़क विधायक कोटे से बनाई गई थी.
सड़क पर जल जमाव की समस्या बनी हुई है और यह स्थिति ऐसी हो गई है कि प्रतिदिन हजारों लोग इस टूटी-फूटी सड़क से आवागमन करते हैं. यह सड़क पहले उस समय बनाई गई थी जब क्षेत्र का विधायक वर्तमान मंत्री विजय कुमार चौधरी थे, लेकिन जैसे ही उनके चुनावी क्षेत्र में बदलाव हुआ, तब से इस सड़क की स्थिति जर्जर होती चली गई. इसके बाद से कोई मरम्मत या पुनर्निर्माण का कोई प्रयास नहीं किया गया है. इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है.
स्थानीय लोगों की बात
माधोपुर गांव के निवासी सुनील कुमार ने बताया कि यह सड़क पिछले 32 वर्षों से जर्जर पड़ी है और इस पर जल जमाव की समस्या भी बनी हुई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान इस पंचायत में महज 500 मीटर की दूरी पर आए थे, वे बताते हैं कि विधायक और नेता कभी इस सड़क की ओर ध्यान नहीं देते, जबकि यह कोई विवादित सड़क नहीं है.
क्या कहते हैं इस पंचायत के अन्य व्यक्ति
माधोपुर निवासी राकेश ने बताया कि सड़क का निर्माण 1993 में हुआ था, और इसके बाद से अब तक कोई मरम्मत नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि नेता केवल चुनाव के समय आते हैं और बाकी समय में उनकी कोई सुध नहीं लेते. मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के दौरान उन्हें उम्मीद थी कि उनकी समस्याओं का समाधान होगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. राकेश ने यह भी बताया कि पिछली लोकसभा चुनाव में सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर गांववालों ने वोट बहिष्कार का भी फैसला लिया था, लेकिन स्थानीय प्रशासन के आश्वासन पर वोट डाले गए, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है.
Location :
Samastipur,Bihar
First Published :
February 03, 2025, 20:03 IST