Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 03, 2025, 22:11 IST
Bharatpur News: भरतपुर में ज़िला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने अधिकारियों संग बस में बैठकर सड़कों का निरीक्षण किया. यातायात सुधार, चौराहों का सौंदर्यीकरण और फुटपाथ निर्माण पर जोर दिया गया. शहर को अब जलभराव से पूरी त...और पढ़ें
जिला कलेक्टर ने किया भरतपुर का निरीक्षण
हाइलाइट्स
- भरतपुर में यातायात सुधार हेतु किया गया निरीक्षण
- फुटपाथ निर्माण और चौराहों का होगा सौंदर्यीकरण
- जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के दिए गए निर्देश
भरतपुर. भरतपुर शहर में यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए ज़िला प्रशासन और ज़िला कलेक्टर डॉ.अमित यादव ने अधिकारियों की टीम के साथ खुद बस में बैठकर शहर की सड़कों का निरीक्षण किया. इस दौरे का मुख्य उद्देश्य शहर की सड़कों का विस्तार चौराहों के सौंदर्यीकरण और यातायात को सुगम बनाने के लिए किए जाने वाले प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा करना है.
सड़कों के विस्तार के साथ चौराहों का हो सौंदर्यीकरण
शहर में बढ़ती यातायात की चुनौतियों और भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए ज़िला कलेक्टर ने अपनी टीम के साथ बस में यात्रा कर महत्वपूर्ण क्षेत्रों का जायज़ा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्य चौराहों का सौंदर्यकरण किया जाए और जहां ज़रूरत हो वहां सड़कों का विस्तार किया जाए. इसके अलावा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ का निर्माण व्यवस्थित तरीके से हो ताकि राहगीरों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाएगा बाइंडिंग कार्य
जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार यातायात चौराहे के विकास के साथ ही वहां दोनों ओर स्लीप लेन बनाने की योजना तैयार की जा रही है. बिजलीघर से सारस तिराहे तक फुटपाथ निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. सारस तिराहे पर विशेष रूप से सौंदर्यकरण किया जाएगा जिसमें छोटे-छोटे पौधे लगाए जाएंगे और आवारा पशुओं को रोकने के लिए जाली लगवाई जाएगी. इसके अलावा काली बगीची तिराहे से बीना महल तक सड़क बाइंडिंग के कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया. हीरादास से सेवर तक सड़क बाइंडिंग कार्य को गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाएगा.
परियोजना को जल्द पूरा करने का निर्देश
साथ ही शहर के महत्वपूर्ण मार्गों जैसे रेडक्रॉस सर्किल, नई मंडी रोड, स्टेशन रोड और रीको रोड पर साफ-सफाई और यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए विस्तृत योजनाएं बनाई जाएंगी. कुम्हेर रोड और काली बगीची से आरबीएम अस्पताल तक प्रस्तावित फ्लाईओवर का निरीक्षण भी किया गया. इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि इस परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाए जाएं ताकि शहरवासियों को ट्रैफिक की समस्या से राहत मिल सके.
स्थायी रूप से जलभराव की समस्या का हो निदान
मलाह रोड पर जलभराव की समस्या को स्थायी रूप से हल करने के लिए झील की गहराई बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए. घना गेट से सलूजा अस्पताल तक सड़क बाइंडिंग कार्य को भी जल्द पूरा करने की योजना बनाई है. इस निरीक्षण अभियान के दौरान प्रशिक्षु आईएएस राहुल श्रीवास्तव, सहायक पुलिस अधीक्षक पंकज यादव, नगर निगम आयुक्त श्रवण विश्नोई, भरतपुर विकास प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता योगेंद्र वर्मा, अधिशासी अभियंता डीपी शर्मा, सहायक अभियंता मनोज पाराशर और सीआरआरआई विशेषज्ञ रविशेखर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
February 03, 2025, 22:09 IST