Last Updated:February 03, 2025, 22:02 IST
US Canada Trade War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 फरवरी को मेक्सिको, कनाडा और चीन से आयात पर कड़े शुल्क लगाने के आदेश पर साइन किए, जिससे अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए कीमतें बढ़ने की संभावना बढ़ गई.
हाइलाइट्स
- कनाडा ने अमेरिकी कंपनियों पर बैन लगाया.
- ओंटारियो ने स्टारलिंक के साथ $100 मिलियन का सौदा रद्द किया.
- ट्रंप के टैरिफ के जवाब में कनाडा का कड़ा कदम.
ओटावा. दुनिया को ट्रेड वॉर में झोंकने की तैयारी हो चुकी है.ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अमेरिका की तरफ से टैरिफ लगाने की कार्रवाई के बाद कनाडा ने भी जैसे को तैसा जवाब दिया है. ओंटारियो ने सोमवार को एक आदेश जारी किया, जिसके तहत अमेरिकी कंपनियों को सरकारी कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिलेगा, जिससे एलन मस्क की स्टारलिंक के साथ $100 मिलियन का सौदा रद्द हो जाएगा.
ओंटारियो के प्रीमियर डग फोर्ड ने कहा कि यह बैन तब तक जारी रहेगा जब तक ट्रंप प्रशासन हाल ही में लगाए गए टैरिफ को हटा नहीं लेते. पिछले साल, डग प्रशासन ने मस्क के साथ एक समझौता किया था, जो ट्रंप सरकार का एक अहम हिस्सा हैं, ताकि ग्रामीण और उत्तरी ओंटारियो के दूरदराज के निवासियों को हाई-स्पीड इंटरनेट मुहैया कराई जा सके.
ओंटारियो के प्रीमियर ने X पर लिखा, “हमारे $200 बिलियन के ओंटारियो निर्माण योजना के साथ हर साल, ओंटारियो सरकार और उसकी एजेंसियां खरीद पर $30 बिलियन खर्च करती हैं. अमेरिकी कंपनियां अब नए राजस्व में अरबों डॉलर खो देंगी. इसके लिए केवल राष्ट्रपति ट्रंप जिम्मेदार हैं. हम एक कदम और आगे बढ़ रहे हैं. हम प्रांत के स्टारलिंक के साथ कॉन्ट्रैक्ट को रद्द कर देंगे. ओंटारियो उन लोगों के साथ व्यापार नहीं करेगा जो हमारी अर्थव्यवस्था को नष्ट करने पर तुले हुए हैं. कनाडा ने अमेरिका के साथ यह लड़ाई शुरू नहीं की, लेकिन आप यकीन मानिए हम इसे जीतने के लिए तैयार हैं.”
इससे पहले, फोर्ड ने घोषणा की थी कि उनके अधिकारी जल्द ही प्रांतीय शराब की दुकानों से अमेरिकी प्रोडक्ट्स को हटा देंगे. उनका बयान ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर डेविड एबी की उस घोषणा के एक दिन बाद आया, जिसमें कहा गया था कि स्थानीय प्राधिकरण अमेरिकी रिपब्लिकन राज्यों से शराब खरीदना बंद कर देगा.
कनाडा का यह कदम ट्रंप के कनाडा, मैक्सिको और चीन से आयात पर लगाए गए नए टैरिफ के जवाब में है, जिसने वैश्विक नेताओं और वित्तीय बाजारों से तीखी प्रतिक्रियाएं उत्पन्न की हैं. टैरिफ के समर्थन में ट्रंप का कहना है कि यह अमेरिकी मजदूरों और उद्योगों की रक्षा के लिए हैं. ट्रंप की इस घोषणा ने प्रभावित देशों से आर्थिक प्रतिशोध की आशंकाओं को जन्म दिया है.
First Published :
February 03, 2025, 22:02 IST