Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 03, 2025, 22:24 IST
Ajab Gajab: गुजरात के सुरेंद्रनगर जिला निवासी महेंद्र दान की शादी सिरोही जिले के पिंडवाड़ा तहसील के पेशुआ गांव की रहने वाली पूजा कंवर के साथ हुई. शादी के बाद दुल्हन पूजा कंवर को ले जाने के लिए दूल्हा महेंद्र दान...और पढ़ें
पेशुआ गांव में हेलीकॉप्टर लेकर पहुंचा दूल्हा
हाइलाइट्स
- दूल्हा महेंद्र दान हेलीकॉप्टर से लेने पहुंचा दुल्हन
- गांव में हेलीकॉप्टर उतरने से जुटी भीड़
- पहली बार गांव में हुई हेलीकॉप्टर लैंडिंग
सिरोही : सिरोही जिले में एक शादी लोगों में आकर्षण का केंद्र बन गया. आपने हाथी-घोड़े और महंगी लग्जरी गाडियों में बारात निकलते तो कई बार देखा होगा, लेकिन सिरोही जिले के एक गांव में दूल्हन को लेने के लिए हेलीकॉप्टर में ही पहुंच गया. गांव में उतरे इस हेलीकॉप्टर को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. गांव में ये पहला मौका था जब किसी बारात में दुल्हन को लेने के लिए हेलीकॉप्टर से दूल्हा पहुंचा था.
हेलीकॉप्टर में सवार होकर लेने पहुंचा दुल्हन
जानकारी के अनुसार गुजरात के सुरेंद्रनगर जिला निवासी महेंद्र दान की शादी सिरोही जिले के पिंडवाड़ा तहसील के पेशुआ गांव की रहने वाली पूजा कंवर के साथ हुई. शादी के बाद दुल्हन पूजा कंवर को ले जाने के लिए दूल्हा महेंद्र दान हेलीकॉप्टर में सवार लेकर पहुंचा. गांव में हेलीकॉप्टर उतरने की खबर मिलते ही आसपास के गांव से भी लोगों की भीड़ जुटने लगी.
पहली बार गांव में हुई हेलीकॉप्टर की लेंडिंग
गांव के लोगों ने बताया कि गांव में हुई कई शादियों में महंगी गाड़ियों और ऊंट घोड़े के साथ बारात निकालते तो कई बार देखा है, लेकिन गांव में हेलीकॉप्टर पहली बार देखने को मिला. बदलते जमाने के साथ अब शादियों में बारात भी मॉडर्न हो गई है. यह अनोखी शादी न केवल पेशुआ के ग्रामीणों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई, बल्कि यह एक यादगार पल भी बन गई है, जिसे गांव के लोग हमेशा याद रखेंगे.
ऐसे बुक करवा सकते हैं हेलीकॉप्टर
शादी और किसी समारोह के अगर आप भी हेलीकॉप्टर बुक करवाना चाहते हैं, तो निर्धारित प्रोसेस फॉलो करनी पड़ती है. हेलीकॉप्टर बुक करवाने के लिए कम से कम एक से डेढ़ लाख रुपए का भुगतान करना पड़ता है. दूरी के हिसाब से रकम भी बढ़ जाती है. हेलीकॉप्टर कम्पनी द्वारा विभिन्न आयोजनों के लिए हेलीकॉप्टर उपलब्ध करवाया जाता है. कम्पनी से इसकी प्रोसेस समझ कर इसकी बुकिंग करवाई जा सकती है.
Location :
Sirohi,Sirohi,Rajasthan
First Published :
February 03, 2025, 22:24 IST