Agency:News18 Chhattisgarh
Last Updated:February 03, 2025, 19:59 IST
Kumbh Mela Special Train: श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से लगतार स्पेशल ट्रेन चलाए जा रहे हैं. बिलासपुर जोन से भी कुंभ मेला स्पेशन ट्रेन चल रही है. रेलवे ने विशाखापट्टनम-गोरखपुर-विशाखापट्टनम और दुर्ग...और पढ़ें
बिलासपुर रेलवे जोन से विशेष ट्रेनें, श्रद्धालुओं को मिलेगी बड़ी सुविधा.
हाइलाइट्स
- विशाखापट्टनम-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 4 फरवरी से शुरू होगी.
- दुर्ग-टुंडला स्पेशल ट्रेन 5 और 19 फरवरी को चलेगी.
- राजधानी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी कोच जोड़ा गया है.
बिलासपुर: महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए बिलासपुर रेलवे जोन ने विशेष ट्रेन सेवाओं की घोषणा की है. इस बार विशाखापट्टनम-गोरखपुर-विशाखापट्टनम कुंभ स्पेशल ट्रेन का संचालन 4 फरवरी से शुरू होगा. इसके अलावा, दुर्ग-टुंडला-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन भी दो फेरे में चलाई जाएगी. साथ ही, नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी फर्स्ट कोच जोड़ा गया है, जिससे यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलने में सुविधा होगी.
विशाखापट्टनम-गोरखपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
बिलासपुर जोन की ओर से गाड़ी संख्या-08588 विशाखापट्टनम से 4 फरवरी को रात 10:20 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 7:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या-08587 गोरखपुर से 7 फरवरी को शाम 5:45 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 3:55 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी. इस ट्रेन में कुल 21 एलएचबी कोच लगाए गए हैं, जिनमें 1 एसएलआरडी, 4 सामान्य, 8 शयनयान, 3 एसी थ्री इकोनॉमी, 4 एसी टू और 1 जनरेटर कार शामिल हैं. इससे यात्रियों को यात्रा के दौरान बेहतर आराम और सुविधाएं मिलेंगी.
दो फेरे में चलेगी दुर्ग-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
बिलासपुर रेलवे जोन से प्रयागराज महाकुंभ के लिए दुर्ग-टुंडला-दुर्ग स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा. गाड़ी संख्या-08763 दुर्ग-टुंडला स्पेशल ट्रेन 5 और 19 फरवरी को दुर्ग से रवाना होगी. गाड़ी संख्या- 08764 टुंडला-दुर्ग स्पेशल ट्रेन 6 और 20 फरवरी को टुंडला से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन रायपुर, भाटापारा, उसलापुर, पेंड्रारोड, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, न्यू कटनी जंक्शन, कटनी, मैहर, सतना, माणिकपुर, प्रयागराज, फ़तेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा और टुंडला रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.
इस ट्रेन में लगेंगे स्थायी रूप से एसी फर्स्ट कोच
यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए नई दिल्ली-बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-12442/12441) में एक अतिरिक्त एसी फर्स्ट कोच जोड़ा गया है. यह सुविधा गाड़ी संख्या-12442 (नई दिल्ली-बिलासपुर) में 4 फरवरी 2025 से और गाड़ी संख्या-12441 (बिलासपुर-नई दिल्ली) में 6 फरवरी 2025 से उपलब्ध होगी. बिलासपुर रेलवे जोन पहले से ही छत्तीसगढ़ से छह स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है. इस नई सुविधा के बाद, श्रद्धालुओं को प्रयागराज महाकुंभ में स्नान और दर्शन के लिए यात्रा में और अधिक सहूलियत मिलेगी.
Location :
Bilaspur,Chhattisgarh
First Published :
February 03, 2025, 19:59 IST