Last Updated:February 03, 2025, 22:42 IST
उदित नारायण की किसिंग कंट्रोवर्सी के बाद कई यूजर्स ने उनके पुराने विवादित वीडियो भी खंगोलकर निकाल लिया है, जो ट्रेंड कर रहे हैं. बता दें कि उदित नारायण ने पहली बार किसी फीमेल को किस नहीं किया बल्कि पहले भी वे क...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- किसिंग कंट्रोवर्सी के बाद ट्रोल्स के निशाने पर उदित नारायण
- सिंगर के कई पुराने फुटेज सोशल मीडिया पर फिर से सामने आए हैं
- लाइव परफोर्मेंस के दौरान अलका याग्निक और श्रेया घोषाल को भी किया था किस
नई दिल्लीः देश के जाने- माने सिंगर उदित नारायण इन दिनों आलोचकों के निशाने पर हैं. जहां एक ओर लाखों लोग उनकी आवाज के दिवाने हैं तो वहीं हजारों लोग इस वक्त के खिलाफ अनाप- शनाप बातें बोल रहे हैं. कारण आप बखूबी जानते ही हैं, कि उन्होंने हाल ही में आयोजित एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान फीमेल फैन को किस कर लिया. इस हरकत के बाद से ही लगातार वे ट्रोल्स के निशाने पर हैं. फीमेल फैन को चूमने का वीडियो वायरल होने के बाद उदित नारायण को क्रिटिक्स का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, ऐसा उन्होंने पहली बार नहीं किया, बल्कि इससे पहले भी वे ऐसी ओछी हरकत कर चुके हैं वो भी अपनी साथी सिंगर के साथ.
जी हां, 69 वर्षीय उदित नारायण द्वारा फीमेल फैंस को चूमने का किस करने का वीडियो वायरल होने के बाद, ‘पहला नशा’ गायक के कई पुराने फुटेज सोशल मीडिया पर फिर से सामने आए हैं. क्लिप में उदित नारायण को सिंगर अलका याग्निक और श्रेया घोषाल सहित अन्य महिला हस्तियों को किस करते दिख रहे हैं. उदित नारायण के हालिया वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक उपयोगकर्ता ने रिएक्शन दिया है कि एक पुराने वीडियो में उन्होंने अपने से 30 साल छोटी मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल को भी असहज कर दिया.
उदित नारायण ने श्रेया घोषाल, अलका याग्निक को भी किस कर किया था असहज
वायरल क्लिप में से एक में उदित नारायण एक पुरस्कार समारोह के दौरान श्रेया घोषाल के गाल पर किस करते दिखाई दे रहे हैं, जिससे श्रेया थोड़ी हैरान हो जाती हैं, जिसके बाद उन्हें पुरस्कार मिलता है. एक अन्य क्लिप में उदित को इंडियन आइडल एपिसोड के दौरान अलका याग्निक को गाल पर चूमते हुए दिखाया गया है, जिससे वो स्पष्ट रूप से चौंक जाती हैं और जल्दी से दूर चली जाती हैं. एक और क्लिप में, अलका याग्निक असहज लग रही हैं, क्योंकि उदित नारायण उन्हें एक अलग इवेंट में किस कर रहे हैं.
उदित नारायण को अपनी हरकत पर नहीं कोई पछतावा
उदित नारायण के किसिंग वीडियो के वायरल होने के बाद, सिंगर ने यह स्पष्ट किया कि उन्हें इस स्थिति पर कोई शर्मिंदगी या पछतावा नहीं है. उन्होंने कहा, ‘नहीं, बिल्कुल नहीं! मुझे क्यों होना चाहिए? क्या आपको मेरी आवाज में कोई पछतावा या दुख सुनाई देता है? वास्तव में, मैं आपसे बात करते हुए हंस रहा हूं. यह कोई घटिया या सीक्रेट बात नहीं है. यह सार्वजनिक डोमेन में है और मेरा दिल साफ है. अगर कुछ लोग मेरे प्योर लव में कुछ गंदा देखना चाहते हैं, तो मुझे उनके लिए खेद है. मैं उनका शुक्रिया भी अदा करना चाहता हूं. क्योंकि अब उन्होंने मुझे पहले से भी ज़्यादा मशहूर बना दिया है.’
गुरू रंधावा को एक बार फीमेल फैन के किया था किस
उदित नारायण के किसिंग विवाद के बीच, गुरु रंधावा का एक थ्रोबैक वीडियो अब इंटरनेट पर फिर से सामने आया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक फीमेल फैन ने गुरु रंधावा के साथ सेल्फी क्लिक करते समय उनके गाल पर किस करने की कोशिश की. हालांकि, गायक असहज हो गए और एक तरफ चले गए थे.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 03, 2025, 22:42 IST
उदित नायारण पर सरेआम Kiss करने के कई रिकॉर्ड्स, 2 फीमेल सिंगर को भी कर चुक किस