Last Updated:February 03, 2025, 22:35 IST
Abhishek Sharma Net Worth: अभिषेक शर्मा शतक ठोककर लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं. आइए जानते हैं अभिषेक की नेटवर्थ कितनी है और उनके पास इतना पैसा कहां से आ रहा है.
नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 में शतक लगातार अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) लगातार चर्चा में हैं. सीरीज जिताने में उनका अहम योगदान रहा है. इस बीच कई फैंस ये जानना चाहते हैं कि अभिषेक की कमाई कितनी है और वह कहां कहां से इतनी कमाई करते हैं. आज हम इन्हीं टॉपिक्स पर बात करेंगे. आइए जानते हैं अभिषेक की नेटवर्थ कितनी है.
अभिषेक शर्मा टी20 इंटरनेशनल के लिए बीसीसीआई की पहली पसंद बन चुके हैं. उन्हें अब हर टी20 सीरीज में शामिल किया जा रहा है. हर टी20 मैच के लिए उन्हें 3 लाख रुपए दिए जाते हैं जो उनकी नेटवर्थ में जुड़ रही है. साथ ही अभिषेक के शानदार प्रदर्शन करने के कारण वह ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए भी कम उम्र में पहली पंसद बन गए हैं. अभिषेक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिषेक शर्मा की नेटवर्थ करीब 12 करोड़ रुपए हैं. टी20 इंटरनेशनल, ब्रांड एंडोर्समेंट के अलावा अभिषेक की कमाई का जरिया आईपीएल भी है. आईपीएल में अभिषेक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं. वह साल 2022 में एसआरएच द्वारा रिटेन किए गए थे. साल 2025 में खेलने के लिए उन्हें 14 करोड़ रुपए दिए जाएंगे.
अभिषेक शर्मा ने भारत के लिए अब तक कुल 17 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 535 रन बनाए. टी20 में उनका स्ट्राइक रेट 193 का रहा है. अब तक वह 2 टी20 इंटरनेशनल शतक लगा चुके हैं. आईपीएल की बात करें तो वहां भी उनका स्ट्राइक रेट कमाल का रहता है. वह आईपीएल में 155 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हैं. अब तक आईपीएल में वह 1376 रन बना चुके हैं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 03, 2025, 22:35 IST