Last Updated:February 03, 2025, 22:35 IST
दुल्हन अपने दूल्हे के इंतजार में घंटों बैठी रही, लेकिन जब उसका दूल्हा नहीं आया तो रात 2:30 बजे उसके सब्र का बांध टूट गया. फिर दुल्हन ने जो किया, उसकी सब लोग तारीफ कर रह हैं...
गुजरात के सूरत में एक शादी पुलिस की वजह से टूटने से बच गई. यहां एक दुल्हन अपने दूल्हे के इंतजार में घंटों बैठी रही, लेकिन जब उसका दूल्हा नहीं आया तो रात 2:30 बजे उसके सब्र का बांध टूट गया. उसने अचानक से पुलिस को फोन लगा दिया. दुल्हन के इस कदम ने उसकी शादी बचा ली.
दरअसल शादी में बारातियों के लिए खाने की कमी को लेकर दूल्हे के परिवार ने बवाल काट दिया. यह मामला इतना बढ़ गया कि वे सब दुल्हन को ही छोड़कर चले गए. इस नाटकीय घटनाक्रम के बीच पुलिस ने न सिर्फ दोनों परिवारों में सुलह कराई बल्कि खुद ‘बाराती’ बनकर शादी भी संपन्न कराई.
यह घटना रविवार रात गुजरात के वराछा इलाके में स्थित लक्ष्मीनगर वाड़ी में हुई, जहां राहुल प्रमोद महांतों और अंजलि कुमारी मीतुसिंह की शादी का कार्यक्रम चल रहा था. जब खाने की सर्विंग शुरू हुई, तो दूल्हे के परिवार को लगा कि खाना कम पड़ गया है. बस फिर क्या था, वे इस अपना अपमान बताते हुए शादी तोड़ने पर तुल गए. मामला इतना बढ़ गया कि दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया और अपने परिवार के साथ वहां से चला गया.
दुल्हन ने पुलिस को किया फोन
अपनी शादी टूटते देख अंजलि ने तुरंत 100 नंबर पर कॉल किया और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. वराछा पुलिस स्टेशन की टीम तुरंत हरकत में आई और रात करीब 2:30 बजे दूल्हे और उसके परिवार को थाने बुलाया.
Surat Police: इस थाने में हुई अनोखी शादी, पुलिसवाले बने बाराती, जानिए पूरा मामलाhttps://t.co/sHv4jUx9G6
Good Job Surat constabulary #Surat #gujaratpolice #marriage_in_police_station#Varachapolice #jhbnews pic.twitter.com/hGw3QeGfRq
— Jay Hind Bharatvarsh (@HindBharatvarsh) February 3, 2025
पुलिस बनी ‘बाराती’, थाने में कराई शादी
पुलिस ने समझदारी दिखाते हुए दोनों पक्षों को समझाया कि महज खाने की कमी की वजह से शादी तोड़ना सही नहीं है. वराछा पुलिस इंस्पेक्टर आर. बी. गोजिया ने बताया, ‘हमने दूल्हे से बात की और उसे समझाया कि उसके पिता ने शादी की पूरी तैयारी की थी, इसलिए इसे खत्म करना उचित नहीं होगा.’
हालांकि, दूल्हे को डर था कि शादी स्थल पर वापस जाने से फिर से झगड़ा हो सकता है. इसलिए पुलिस ने थाने में ही शादी की बची हुई रस्में पूरी कराने का फैसला किया.
थाने में हुई ‘वरमाला’ और ‘बिदाई’
दूल्हा-दुल्हन की सहमति से, पुलिस ने खुद बाराती की भूमिका निभाई और थाने में ही वरमाला और बिदाई की रस्म पूरी कराई. उन्होंने फूलों और माला का इंतजाम किया, ताकि शादी सही तरीके से संपन्न हो सके.
इस अनोखी शादी का किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोग पुलिस की इस अनूठी पहल की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस घटना ने साबित कर दिया कि जहां चाह, वहां राह. पुलिस की सूझबूझ से एक रिश्ता टूटने से बच गया और एक अनोखी शादी की मिसाल बन गई.
First Published :
February 03, 2025, 22:35 IST
दूल्हे के इंतजार में बैठी थी दुल्हन, रात 2:30 बजे घुमाया फोन, दौड़ा आया लड़का