Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 03, 2025, 22:42 IST
Palamu News: पलामू में मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में मरीजों की सुविधा के लिए 4 कियोस्क मशीनें लगाई गई हैं. इन मशीनों से मरीज डॉक्टरों के शेड्यूल, रोस्टर और अस्पताल से संबंधित अन्य जानकारी पा सकते हैं...और पढ़ें
प्रतीकात्मक
हाइलाइट्स
- राज्य के अस्पतालों में हेल्थ इन्फॉर्मेशन कियोस्क मशीनें लगाई गईं.
- मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज में 4 कियोस्क मशीनें स्थापित.
- मरीजों को अस्पताल संबंधित जानकारी और फीडबैक सुविधा मिलेगी.
पलामू. सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग को सुदृढ़ करने और मरीजों की सुविधा बढ़ाने के लिए कई स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं. मरीजों को बेहतर तरीके से स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो सके इसके लिए प्रयासरत है. ऐसे में अब एक नया मशीन लाया गया है. यह मरीजों को अस्पताल संबंधित अधिक जानकारी बता देगा.
दरअसल, सरकार द्वारा अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर राज्य भर के अस्पतालों में हेल्थ इन्फॉर्मेशन हेतु कियोस्क मशीन लगाया गया है. इसी कड़ी में पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर स्थित मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 4 कियोस्क मशीन लगाया गया है. जो की मरीजों को कई स्तर पर मददगार साबित होगा.
पलामू जिले में चार मशीन
मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सुप्रीटेंडेंट डॉ० कुमार ने लोकल18 को बताया कि इस अस्पताल को 4 कियोस्क मशीन मिला है. दो मशीन इमरजेंसी बिल्डिंग और 2 मशीन एमसीएच बिल्डिंग में लगाया गया है. इस मशीन के आने से मरीजों के लिए बेहद लाभप्रद रहेगा. जिससे खड़े-खड़े मरीजों को अस्पताल संबंधित कई जानकारी मिल जाएगी. इस मशीन में सभी तरह के रोस्टर डाटा डाले गए हैं. जिससे कि अस्पताल से संबंधित जानकारी मरीजों को मिलेगी.
सिंगल फिंगर से दिखेगा रोस्टर
आगे उन्होंने बताया कि इस मशीन में अस्पताल संबंधित जानकारी लोगों को मिलेगी. डॉक्टरों के शेड्यूल और समय के साथ इंफॉर्मेशन देख सकते हैं. इसके साथ अस्पताल में कितने सीनियर डॉक्टर है, कितने जूनियर डॉक्टर हैं, ये सारे डॉक्टरों की सूची तस्वीर के साथ दिखेगी. सभी डॉक्टरों की पालियों के साथ सूची और रोस्टर शामिल है. उन्होंने कहा कि सिंगल फिंगर के इस्तेमाल से लोग ये सारी जानकारी देख सकते है.
अस्पताल प्रबंधक को दे सकते है फीडबैक
उन्होंने कहा कि इस मशीन में एक खास तरह की सुविधा है, जिसके इस्तेमाल से लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे सकते हैं. मरीजों को आने वाली समस्या के बारे में बता सकते हैं. वहीं किस डॉक्टर का काम अच्छा लगा, किस डॉक्टर के इलाज से संतुष्ट नहीं हैं, कहां गंदगी है, किस जगह सुविधा का अभाव है. इस तरह की फीडबैक भी मरीज दे सकते हैं.
Location :
Palamu,Jharkhand
First Published :
February 03, 2025, 22:42 IST