Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 03, 2025, 22:34 IST
जहानाबाद के हुलासगंज में जंगली सूअर और नीलगाय का भारी आतंक है. नीलगाय और जंगली सूअर फसल को तो बर्बाद कर ही रहे हैं, अब आदमी पर भी हमला करना शुरू कर दिया है. इससे अब यहां के किसान उस क्षेत्र में काम करने जाने से...और पढ़ें
जंगली सूअर से कैसे बच बाहर निकली महिला? जानिए (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
- जहानाबाद में जंगली सूअर का आतंक बढ़ रहा है.
- महिला पर जंगली सूअर ने हमला किया, बुरी तरह घायल.
- किसान खेतों में काम करने से कतरा रहे हैं.
जहानाबाद:- जहानाबाद के हुलासगंज में जंगली सूअर का आतंक बढ़ता जा रहा है. इससे क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल पनप रहा है. आलम यह है कि प्रखंड से गुजरने वाली फल्गु नदी के आस पास खेत खलिहान में काम करने वाले किसान काम करने से कतरा रहे हैं. इससे उनकी रोजी-रोटी पर भी खतरा हो सकता है. जानकारी के मुताबिक, जंगली सूअर की संख्या बढ़ती ही जा रही है. इससे फसल को भी काफी नुकसान हो रहा है. बीते शुक्रवार को खेत में काम कर रहे प्रखंड के मोकिमपुर गांव की रहने वाली एक महिला पर हमला कर दिया, जिससे बुरी तरह से वह घायल हो गई है, चलना भी मुश्किल हो रहा है.
Local 18 से बात करते हुए घायल महिला देवरा देवी ने कहा कि खलिहान से सिर पर धान लेकर घर आ रहे थे. इसी बीच पीछे से आकर अचानक उछलकर जंगली सूअर दबोच लिया, जिस कारण हम वहीं पर गेहूं की खेत में गिर पड़े. इस दौरान जंगली सूअर दबोचने लगा. गनीमत रही कि जब हम गिरे और हल्ला किए बचाओ बचाओ…, तो आसपास के लोग दौड़कर हमारे पास आए और किसी तरह से जान बचा लिए. इस दौरान हम फिर भी काफी जख्मी हो गए हैं. हमें यहां से लोग तुरंत हुलासगंज अस्पताल ले जाकर भर्ती किए, जहां से इलाज कराकर वापस घर आ गए. हालांकि, चलने में अभी दिक्कत हो रही है.
हजारों की संख्या में जंगली सूअर
बौरी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष और मोकिमपुर गांव के ही रहने वाले शशिकांत शर्मा ने बताया कि हमारे यहां जो फल्गु क्षेत्र है, वहां जंगली सूअर और नीलगाय का भारी आतंक है. नीलगाय और जंगली सूअर फसल को तो बर्बाद कर ही रहे हैं, अब आदमी पर भी हमला करना शुरू कर दिया है. इससे अब यहां के किसान उस क्षेत्र में काम करने जाने से घबराने लगे हैं. इस तरह से अगर स्थिति बनी रही, तो कोई काम करने नहीं जाएगा और ऐसी स्थिति में उनकी रोजी-रोटी पर भी असर पड़ेगा. ऐसे में प्रशासन से यह मांग है कि हमारी बातों को सुना जाए और वन विभाग की टीम भेजकर इनके आतंक पर काबू पाया जाए.
ये भी पढ़ें:- जज्बा हो तो ऐसा! ट्रेन हादसे में गंवाया एक पैर, फिर भी किस्मत को मात देकर इस शख्स ने लिखी अपनी तकदीर
झुंड में काम करने जा रहे यहां के मजदूर
स्थानीय पंकज राम और कमला राम ने लोकल 18 को बताया कि यहां पर जंगली सूअरों का आतंक बहुत बढ़ा हुआ है. स्थिति यह है कि फसल को नुकसान पहुंचाने के साथ अब इंसान पर भी हमला करने लगा है. हमारे गांव की एक महिला को बुरी तरह से घायल कर दिया है, जिससे वह चलने में भी असमर्थ हो गई है. हमलोग वहां थे, जिस कारण उनकी जान बच गई, वरना अनहोनी हो सकती थी. ऐसे में प्रशासन से गुजारिश है कि इनके आतंक से निपटने के लिए उपाय किया जाय, ताकि भय से मुक्त होकर हमलोग खेतों में काम कर सकें. अभी स्थिति यह है कि हमलोग मजदूरी कर खाते हैं और इस घटना के बाद से खेत खलिहान कोई जाना नहीं चाह रहा है. दहशत में लोगों की जिंदगी गुजर रही है.
Location :
Jehanabad,Bihar
First Published :
February 03, 2025, 22:34 IST