Last Updated:February 03, 2025, 22:41 IST
Rajasthan News : राजस्थान के बूंदी के एक युवक की शादी नैनवां शहर में तय हुई थी. शादी सामूहिक विवाह सम्मेल्लन से टोंक में होनी थी. नई जिंदगी के सपने सजाकर दूल्हा बारात लेकर पहुंचा. मंडप में बैठकर दुल्हन का इंतजा...और पढ़ें
बूंदी. बूंदी के नैनवां शहर में बंसत पंचमी पर शादी से ठीक पहले दुल्हन प्रेमी के साथ घर से भाग गई. घटना से नाराज बरातियों ने थाने में काफी हंगामा किया. दुल्हन के पिता ने एक युवक पर अपहरण का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है. नैनवां थाना पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. बूंदी निवासी एक युवक की शादी नैनवां की एक युवती से होनी थी. शादी के समय दूल्हा बारात लेकर समय पर मैरिज हाउस पहुंचा लेकिन दुल्हन को वहां न पाकर उसके होश उड़ गए. जानकारी के मुताबिक, दुल्हन की सगाई 22 जनवरी को बूंदी में हुई थी. दोनों पक्ष के लोग मौजूद थे. सगाई के बाद उसकी शादी रविवार को टोंक में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में होने वाली थी. जब बारात बूंदी से टोंक विवाह सम्मेलन पहुंची तो दूल्हे के पिता को दुल्हन नजर नहीं आई.
ऐसे में परिवार में हड़कंप मच गया. कुछ देर बाद बारातियों को दुल्हन के अपहरण के सूचना मिल गई. दूल्हे का पिता बारातियों के साथ नैनवां थाने के बाहर पहुंच गया. वहां समाज के लोगो से बात की. शादी से पहले दुल्हन के फरार हो जाने की घंटी घटना के चलते पुलिस भी हरकत में आई. दूल्हे बारात के साथ बूंदी वापस लौट गया.
जानकारी के मुताबिक, मंडप कार्यक्रम के बाद रात को दुल्हन पक्ष के जब सभी लोग सो रहे थे, तभी दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. सुबह जब उठे परिजन जगे तो दुल्हन गायब मिली. परिवार के लोगों ने अपने स्तर पर दुल्हन को खोजा लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे को सूचना नहीं दी तो वह बारात लेकर सामूहिक विवाह सम्मेलन में पहुंच गया.
इधर, थानाधिकारी कमलेश कुमार शर्मा ने बताया कि युवती के पिता ने नैनवां ने एक युवक के खिलाफ युवती को भगाकर ले जाने का केस दर्ज कराया है. युवती की तलाश करने के लिए टीमों का गठन किया गया है. जल्दी ही युवक-युवती को बरामद कर लिया जाएगा.
Location :
Bundi,Rajasthan
First Published :
February 03, 2025, 22:41 IST