Agency:Local18
Last Updated:February 03, 2025, 22:36 IST
Gujarat: जामनगर में एक अजीब चोरी का मामला सामने आया, जहां चोरों ने बाइक चुराई और अगले ही दिन उसे वापस लौटा दिया. यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.
सोचिए, अगर आपकी बाइक कोई चुरा ले और अगले ही दिन वही चोर उसे वापस कर जाए, तो क्या होगा? चौंक गए ना? ऐसा ही कुछ गुजरात के जामनगर में हुआ, जहां चोरों की एक अजीब हरकत ने पूरे इलाके को हैरानी में डाल दिया. चोरों ने पहले तो एक घर के बाहर से बाइक चुराई, लेकिन फिर अगले ही दिन उसी जगह पर आकर उसे वापस भी कर दिया. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसके बाद से लोग हैरान हैं कि आखिर चोरों ने ऐसा क्यों किया?
बाइक चुराने के बाद लौटाने की वजह क्या?
आमतौर पर चोर चोरी करके फरार हो जाते हैं और पकड़े जाने से बचने के लिए चोरी का सामान जल्दी से जल्दी बेचने की कोशिश करते हैं. लेकिन इस मामले में कहानी कुछ अलग ही निकली. चोर बाइक लेकर चले गए, लेकिन अगली सुबह उसी जगह आकर उसे वापस छोड़ गए. अब सवाल यह उठ रहा है कि चोरों को अचानक ऐसा करने की जरूरत क्यों पड़ी? क्या वे गलती से गलत बाइक चुरा बैठे थे या फिर किसी डर की वजह से उन्होंने इसे वापस कर दिया?
CCTV फुटेज में दिखी पूरी वारदात
इस अजीबोगरीब घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दो लोग बाइक चोरी करते दिख रहे हैं. फिर अगले दिन वही लोग बाइक वापस रखकर वहां से चले जाते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर मजेदार टिप्पणियां कर रहे हैं. कोई कह रहा है कि ये ‘ईमानदार चोर’ हैं, तो कोई इसे ‘शर्मिंदा चोरों की नई चाल’ बता रहा है.
इलाके में मचा हड़कंप, लोग रह गए हैरान
इस घटना के बाद पूरे इलाके में हलचल मच गई है. लोग इस पर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि चोरों ने शायद चोरी के बाद यह महसूस किया कि वे पकड़े जा सकते हैं, इसलिए डरकर बाइक वापस कर दी. वहीं, कुछ लोगों को यह लग रहा है कि कहीं यह किसी नई तरह की चाल तो नहीं?
पुलिस ने शुरू की जांच, चोरों की तलाश जारी
इस अनोखी वारदात के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर चोरों की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि चोर कौन थे और उन्होंने ऐसा क्यों किया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ जाएगी.
First Published :
February 03, 2025, 22:36 IST