Agency:News18 Haryana
Last Updated:February 03, 2025, 19:55 IST
Ambala Latest News: अंबाला रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की टीम ने ट्रेनों की चेकिंग की. तभी चैकिंग के दौरान RPF को एसी कोच में बैठे दो यात्रियों पर शक हुआ. जब उनकी चैकिंग की गई तो सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई. आइए जा...और पढ़ें
अंबाला. हरियाणा के अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां 2 युवक अमृतसर नई दिल्ली शताब्दी ट्रेन के AC कोच में सफर कर रहे थे, तभी उनके पास जीआरपी पुलिस पहुंची. पुलिस ने दोनों की शक्ल देख जीआरपी ने पूछा कि तुम दोनों कौन हो और कहा जा रहे हो? इस पर दोनों ने कोई जवाब नहीं दिया. दोनों को घबराते देख जीआरपी को शक हुआ और दोनों की तलाशी करने लगे. तलाशी करते ही जो सच्चाई सामने आई जानकर जीआरपी अफसर भी भाग खड़े हुए. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.
दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए आरपीएफ पुलिस ने चैकिंग अभियान शुरू किया है. इसी क्रम में आरपीएफ ने अमृतसर नई दिल्ली शताब्दी ट्रेन की चैकिंग की. जिसमें एक यात्री के पास से 50 लाख का सोना (650 ग्राम) और दो यात्रियों के पास से साढ़े सात लाख के लगभग कैश बरामद किया गया. जिसके बाद दोनों को आगे की कार्रवाई के लिए नई दिल्ली आरपीएफ पोस्ट के हवाले कर दिया गया है. इस बारे में जानकारी देते हुए अंबाला कैंट आरपीएफ इंचार्ज जावेद खान ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आरपीएफ लगातार चैकिंग अभियान चला रहा है.
7 युवक बनने वाले थे पुलिस में सिपाही, खास ट्रिक से किया था एग्जाम पास, जांच में खुला राज
वहीं जीआरपी अफसर ने आगे बताया कि चैकिंग की सूचना पर कुछ लोग वीआईपी ट्रेनों के माध्यम से अवैध सामाग्री दिल्ली की ओर पहुंचा रहे हैं. उस सूचना को हमारे द्वारा सीनियर सिक्योरिटी कमिश्नर अरूण त्रिपाठी को अवगत कराया गया. उनके आदेशानुसार एक टीम का गठन किया गया, जिसमें अंबाला से दिल्ली के बीच शताब्दी एक्सप्रेस को चैक किया गया.
जिसमें चैकिंग के दौरान एक यात्री के पास से 650 ग्राम सोना बरामद किया गया. जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपए आंकी गई है. वहीं दो यात्रियों से करीब साढ़े सात लाख रुपए के लगभग कैश बरामद हुआ है. जिसके संबंध में पूछताछ की गई तो कोई उचित उतर नहीं दे पाए. जिसकी अग्रिम कार्रवाई हेतु आरपीएफ पोस्ट नई दिल्ली के हवाले किया गया है.
Location :
Ambala,Ambala,Haryana
First Published :
February 03, 2025, 19:55 IST