Last Updated:February 03, 2025, 19:54 IST
Haryana News: हरियाणा के पंचकूला में सीबीआई ने एक स्पेशल ऑपरेशन चलाया था, जिसमें उन्हें कामयाबी मिली है. एक गाड़ी को जब सीबीआई की टीम ने रुकवाया और उसकी तलाशी तो वे हैरान रह गए.
हाइलाइट्स
- पंचकूला में सीबीआई ने वैन से वन्यजीव अंग बरामद किए.
- तेंदुए की खाल, दांत, पंजे और ऊदबिलाव की खाल मिली.
- चार आरोपी गिरफ्तार, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज.
नई दिल्ली. सड़क पर तेजी से एक वैन चली आ रही थी और उसका इंतजार सीबीआई कर रही थी. जैसे ही गाड़ी को रोककर जांच एजेंसी की टीम ने उसकी तलाशी ली, उन्हें यकीन नहीं हुआ. गाड़ी में ऐसी चीजों को देखकर वे हैरान रह गए. यह सबकुछ हुआ हरियाणा के पंचकूला में स्थित पिंजौर के पास.
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की वाइल्डलाइफ क्राइम यूनिट इकाई ने वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (WCCB) के अधिकारियों के साथ मिलकर 3 फरवरी 2025 को तड़के एक स्पेशल ऑपरेशन के तहत अवैध शिकार और वन्यजीव व्यापार से जुड़ी महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया.
इस ऑपरेशन के दौरान हरियाणा के पिंजौर में एक वाहन को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें से वन्यजीव अंग बरामद किए गए. इनमें तेंदुए की दो खाल, तेंदुए के 9 दांत, तेंदुए के 25 पंजे, तेंदुए के जबड़े के तीन टुकड़े के शामिल थे. इन सबके अलावा ऊदबिलाव की तीन खाल और पैंगोलिन के छिलके भी तलाशी के दौरान मिले.
चार आरोपी गिरफ्तार
मौके पर ही तीन आरोपियों – पीरदास, वजीरा और राम दयाल को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि रोहतास नामक गिरोह के एक अन्य सदस्य को कालका रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया.
कानूनी कार्रवाई और अपराध की गंभीरता
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 61(2) और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की धारा 40, 49, 49बी, 51 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
गौरतलब है कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी नेपाल पुलिस द्वारा पहले ही वन्यजीव अपराध के मामले में चार्जशीटेड है. जब्त की गई सभी वन्यजीव सामग्री वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की अनुसूची-I में शामिल हैं, जो इन दुर्लभ और संकटग्रस्त प्रजातियों के शिकार और व्यापार पर सख्त रोक लगाती है और दोषियों के लिए कड़ी सजा का प्रावधान करती है. सीबीआई अब अवैध वन्यजीव तस्करी के इस नेटवर्क के स्रोत, सप्लाई चेन और पैसे के लेनदेन की गहराई से जांच कर रही है.
Location :
Pinjore,Panchkula,Haryana
First Published :
February 03, 2025, 19:54 IST