Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 03, 2025, 19:56 IST
Bihar Land Survey: जमाबंदी लॉक को अनलॉक करने की प्रक्रिया सरकार के द्वारा शुरू कर दी गई है, जिससे जहानाबाद जिले के हजारों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा.
हाइलाइट्स
- सरकार ने जमाबंदी अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरू की.
- जहानाबाद के 9000 किसानों को मिलेगा लाभ.
- अंचल अधिकारी को जमाबंदी अनलॉक करने का अधिकार सौंपा गया.
जहानाबाद:- बिहार में जमीन मालिकों को सरकार ने बड़ी राहत दी है. जमीन के कागजात में त्रुटि पाए जाने के बाद जमाबंदी लॉक होने से पिछले एक साल से जमीन मालिक परेशान थे, लेकिन अब उन लोगों के लिए राहत की बात यह है कि जमाबंदी लॉक को अनलॉक करने की प्रक्रिया सरकार द्वारा शुरू कर दी गई है. इससे जहानाबाद जिले के हजारों किसानों को लाभ मिलेगा. मीडिया रिपोर्ट्स की माने, तो यहां जमीन के कागजात में मिली त्रुटि के बाद जहानाबाद में 9000 से ज्यादा जमाबंदी को भूमि उपसमाहर्ता द्वारा सीओ की रिपोर्ट के बाद लॉक कर दिया गया था.
इस फैसले के बाद से जमीन मालिक अपने दस्तावेज की सुधार से लेकर जमाबंदी अनलॉक कराने के लिए अंचल कार्यालय, भूमि उपसमाहर्ता के साथ-साथ अन्य कई कार्यालयों का भी चक्कर लगा रहे थे. यहां तक जिलाधिकारी से भी जमीन की कागज में सुधार की गुहार लगा रहे थे, लेकिन यह काम उनका नहीं हो पा रहा था. ऐसे में अब सरकार द्वारा जमाबंदी अनलॉक करने की जिम्मेदारी अंचल अधिकारी को दे दी गई है, ऐसे में इन जमीन मालिकों की उम्मीद फिर से जाग गई है.
हजारों जमीन मालिकों को होगी सहूलियत
वहीं लॉक जमाबंदी को अनलॉक करने का अधिकार जैसे ही अंचल अधिकारी को सौंपा गया है, एक साल से परेशान किसानों ने अब राहत की सांस ली और उनको यह उम्मीद भी जागी है कि अब काम सरल हो जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार, जिले में 9 हजार जमीन मालिक ऐसे हैं, जिनके कागजात में त्रुटि पाए जाने के बाद राजस्व कर्मचारी ने सीओ को इसकी रिपोर्ट दी. वहीं सीओ इस रिपोर्ट को जैसे ही भूमि उप समाहर्ता द्वारा इन सभी का जमाबंदी लॉक कर दिया गया था, ये लोग काफी परेशान थे. सभी दफ्तरों का चक्कर भी लगा रहे थे, लेकिन इनका कम नहीं हो पा रहा था.
ये भी पढ़ें:- सिर्फ 30 दिनों में तैयार होती है यह फसल, आधे दाम में बेचकर भी होगा मुनाफा, सेहत के लिए फायदेमंद!
पोर्टल शुरू होते ही किया जाएगा यह काम
ऐसे में उनलोगों के लिए राहत की बात यह है कि जमीन के जमाबंदी को अनलॉक करने का रास्ता निकाल दिया गया है. इससे उन जमीन मालिकों को काफी सहूलियत हो जाएगी, जिनका जमाबंदी लॉक कर दिया गया है. अधिकारी की मानें, तो सरकार की ओर से जमाबंदी अनलॉक करने का आदेश आ चुका है. लेकिन अब तक पोर्टल पर नहीं आया है. पोर्टल पर आने के बाद जिन जमीन मालिकों का कागज सही पाया जाएगा और उनका लॉक कर दिया गया है, उनको अनलॉक करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. इससे उन जमीन मालिकों का काम आसान हो जाएगा.
Location :
Jehanabad,Bihar
First Published :
February 03, 2025, 19:56 IST