Last Updated:February 03, 2025, 19:57 IST
FIITJEE : देश के चर्चित कोचिंग संस्थान फिटजी के संचालकों के खिलाफ नोएडा पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके बैंक खाते सीज करने शुरू कर दिए हैं. पुलिस को अब तक फिटजी के सैकड़ों बैंक खातों में करोड़ों रुपये मिले हैं. पुलिस...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- नोएडा पुलिस ने FIITJEE के बैंक खाते सीज किए.
- मनी लॉन्ड्रिंग के शक में FIITJEE पर कार्रवाई.
- कई शिक्षकों ने सैलरी न मिलने पर इस्तीफा दिया.
FIITJEE : आईआईटी जेईई और नीट यूजी की तैयारी कराने के लिए मशहूर कोचिंग संस्थान FIITJEE (फिटजी) के कई सेंटर बंद होने के बाद काफी हंगामा मचा है. इस बीच नोएडा पुलिस ने संस्थान के संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके बैंक खाते सीज करने की कार्रवाई तेज कर दी गई है.
रिपोर्ट के अनुसार, जांच के दौरान पुलिस को अलग-अलग बैंकों में फिटजी के सैकड़ों बैंक खाते मिले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सिस बैंक में 172, आईसीआईसीआई बैंक में 205 और एचडीएफसी में 5 खाते मिले हैं. पुलिस का कहना है कि एक निजी बैंक अकाउंट में 60 करोड़ रुपये मिले हैं. जिसे सीज कर दिया गया है. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
शिक्षकों को नहीं मिली सैलरी तो दिया इस्तीफा
रिपोर्ट के अनुसार, फिटजी से सिर्फ छात्रों के साथ ही स्कैम नहीं किया है. इसने कई शिक्षकों को भी लंबे समय से सैलरी नहीं दी है. जिसके चलते कई नाराज शिक्षकों ने एक साथ इस्तीफा दे दिया. जिसके चलते कई कोचिंग सेंटर बंद हो गए. हालांकि फिटजी मैनेजमेंट का कहना है कि उन्होंने कोई सेंटर नहीं बंद किया है. यह संकट सेंटर हेड और शिक्षकों के अचानक चले जाने से पैदा हुआ है. जल्द ही सेंटर दोबारा शुरू किए जाएंगे.
फंसी स्टूडेंट्स की फीस
फिटजी के कोचिंग सेंटर बंद होने से स्टूडेंट्स की करोड़ों रुपये की फीस फंस गई है. पिछले एक सप्ताह में उत्तर भारत के कम से कम आठ शहरों में फिटजी जेईई के केंद्र अचानक बंद हो चुके हैं. इसमें दिल्ली, नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद, लखनऊ, बनारस, भोपाल और पटना शामिल हैं. फिटजी की वेबसाइट के अनुसार, देश भर में इसके 73 सेंटर हैं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 03, 2025, 19:57 IST