प्रतीकात्मक तस्वीर
रोहतास. आयुष्मान भारत योजना के तहत अब गांव-गांव में आशा कर्मी आयुष्मान कार्ड बनवाएंगी. शनिवार को सदर अस्पताल में हुई समीक्षा बैठक में सिविल सर्जन डॉ. मणिराज रंजन ने बताया कि आशा कर्मी अपने-अपने गांवों में पात्र लाभार्थियों के लिए आभा आईडी और आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य शुरू करेंगे. इस कार्य के लिए सामुदायिक उत्प्रेरक और अनुश्रवण सह मूल्यांकन सहायक को प्रशिक्षित किया गया है. इससे योजना का लाभ सीधे तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों तक पहुंचेगा और आयुष्मान कार्ड के जरिए वे स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे.
सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य संस्थानों को निर्देश दिए कि वे अपने डाटा को सुधारते हुए त्रुटियों को जल्द ठीक करें ताकि योजना की प्रक्रिया में कोई रुकावट न आए. डॉ. मणिराज रंजन ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड से लोगों को जोड़ने की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि आशा कर्मी समाज के अंतिम स्तर तक स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करती हैं, उन्हें अधिक जानकारी होती है और वे उन लोगों के बारे में भी जागरूक होती हैं जो सरकारी योजनाओं से वंचित रहते हैं.
अधिक लोग स्वास्थ्य सेवाओं का उठा सकेंगे लाभ
आशा कर्मियों द्वारा एकत्रित किए गए डेटा को निर्धारित केंद्र में भेजा जाएगा, जिससे आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया तेजी से पूरी हो सकेगी. इसके अलावा, आशा कर्मी गांवों में जाकर उन लोगों का डेटा इकट्ठा करेंगी जो अब तक इस योजना से वंचित थे. उनका काम यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी पात्र लाभार्थियों का सही तरीके से पंजीकरण किया जाए ताकि कोई भी लाभार्थी योजना से बाहर न रहे. यह कदम आयुष्मान भारत योजना को और अधिक प्रभावी बना देगा, जिससे अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे.
बुजुर्गों के लिए फायदेमंद
आशा कर्मी इस काम को अच्छे से करने पर सुनिश्चित करेंगी कि गांव-गांव के लोग जल्द ही आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकें. इस कदम से बुजुर्गों सहित अन्य ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा, और वे अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए सरकारी अस्पतालों का सहारा ले सकेंगे. आयुष्मान कार्ड के माध्यम से, गरीब और जरूरतमंद लोग महंगे इलाज से बच सकेंगे, और उन्हें मुफ्त में स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेगी. इस पहल से आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ेगा और अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा पाएंगे. यह योजना सरकार की ओर से स्वास्थ्य क्षेत्र में किया गया एक बड़ा कदम है, जो खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब और बुजुर्गों के लिए फायदेमंद साबित होगा.
Tags: Ayushman Bharat Cards, Bihar News, Health News, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 13:47 IST