भोजपुर . भोजपुर जिले के बेरोजगार युवा और युवतियों के लिए अच्छी खबर है. निजी क्षेत्र की Aamdhane Pvt Ltd जॉब कैम्प का आयोजन कर रही है. जहां कई पदों पर अभ्यर्थियों को अच्छी सैलरी के साथ नौकरी दी जायेगी. यहां अभ्यर्थियों के योग्यतानुसार ऑन स्पॉट चयन किया जायेगा. जॉब कैम्प का आयोजन जिला कृषि कार्यलय में किया जा रहा है. इस जॉब कैंप का आयोजन 22 नवंबर शुक्रवार को किया जा रहा है. कैंप में विभिन्न पदों पर नौकरी दी जायेगी. जॉब कैम्प की जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी के द्वारा दी गई है.
8वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका
जॉब कैंप जिला नियोजनालय के तरफ से लगाया जा रहा है. इस कैंप में निजी क्षेत्र की कंपनी Aamdhane Pvt Ltd में अभ्यर्थियों के योग्यतानुसार चयन करेगी. इसमें Supervisor/Operator/Foreman/Mason/Helper & Senior Associate के पद पर चयन होगा. शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 8वीं और अधिकतम आईटीआई और स्नातक तक होनी चाहिए.
पाएं ऑन स्पॉट नौकरी
18 वर्ष से 45 वर्ष तक के पुरुष और महिला Supervisor/Operator/Foreman/Mason/Helper & Senior Associate के पद पर रोजगार मिलेगा. चयनित अभ्यर्थियों को 18 हजार से 30 हजार वेतन दिया जायगा. ये वेतन अभ्यर्थियों के योग्यता के आधार पर तय किया जायेगा. जॉब लेने वाले अभ्यर्थियों की नौकरी गुजरात के अहमदाबाद में होगी. इसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को निबंधन प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज का फोटो, बायोडाटा (रिज्यूम ) और सभी पत्र की मूल कॉपी जरूरी है. जिला नियोजन पदाधिकारी ने जिला के सभी बेरोजगार पुरुष से अपील किये है कि इस जॉब कैम्प में हिस्सा ले कर ऑन स्पॉट नौकरी पाएं ताकि जिला में बेरोजगारी से युवकों को छुटकारा मिल सके.
कैम्प में प्रवेश निःशुल्क
इस जॉब कैम्प में भाग लेने वाले आवेदकों के लिए नियोजनालय में निबंधन होना अनिवार्य है. जो अभ्यर्थी अब तक नियोजनालय में निबंधित नहीं हो पाए है, वे नेशनल करियर सर्विस पोर्टल www.ncs.gov.in पर ऑनलाइन अपना निबंधन करा सकते है. साथ ही जिला नियोजनालय, भोजपुर में ऑनलाइन निबंधन करा सकते हैं. कैम्प में भाग लेकर रोजगार के अवसर का लाभ ले सकते है. जॉब कैम्प में प्रवेश निःशुल्क है..
Tags: Bhojpur news, Job opportunity, Local18, News18 bihar
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 12:48 IST