Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 08, 2025, 21:33 IST
भोपाल के रहने वाले अरुण ने अपनी टीम के साथ अन्नदान अभियान शुरू किया है. वह शादियों और घरों में बचा खाना इकट्ठा कर जरूरतमंदों तक पहुंचाते हैं. अब तक उनकी टीम 150 से अधिक आयोजनों में 3000 से ज्यादा लोगों की भूख म...और पढ़ें
अरुण भोपाल जंक्शन नामक ग्रुप चलाते हैं, जो जरूरतमंद लोगों को खाना भी खिलाता है.
हाइलाइट्स
- अरुण ने शादियों और घरों से बचा खाना जरूरतमंदों तक पहुंचाने का अभियान शुरू किया.
- उनकी टीम अब तक 150 आयोजनों में 3000 से ज्यादा लोगों की भूख मिटा चुकी है.
- कोरोना काल में शुरू हुआ यह अन्नदान अभियान आज भी लगातार जारी है.
भोपाल: भोपाल के अरुण सुमैया शादी-ब्याह जैसे आयोजनों में बचा हुआ खाना जरूरतमंदों तक पहुंचाते हैं. अब तक उन्होंने 3000 से ज्यादा लोगों को खाना खिलाया है. उनका यह अभियान कोरोना के समय शुरू हुआ था और अभी भी जारी है. अरुण इसे अन्नदान का एक छोटा प्रयास मानते हैं.
अरुण ने 12 युवाओं की टीम बनाकर एक सोशल मीडिया ग्रुप बनाया, जिसमें आज हजारों लोग जुड़े हैं. उनकी टीम अब तक 150 से ज्यादा शादियों में बचा हुआ खाना जरूरतमंदों तक पहुंचा चुकी है. वे हर दिन घरों और मैरिज गार्डन्स से बचा खाना इकट्ठा कर पैक करके लोगों तक पहुंचाते हैं. कोरोना के समय शुरू हुआ यह अन्नदान अभियान अब भी जारी है.
अरुण ने दी प्रतिक्रिया
लोकल 18 से बात करते हुए अरुण ने बताया कि कोरोना के दौरान भोपाल जंक्शन नामक ग्रुप की हमने शुरुआत की थी. जैसा कि सभी को मालूम है कि कोरोना काल के दौरान सभी दुकान और बाजार बंद थे. ऐसे में बस्तियों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को खाने की आवश्यकता पड़ रही थी, जिन्हें खाना उपलब्ध नहीं हो पा रहा था. इसके बाद हम 12 साथियों ने मिलकर फेसबुक पर भोपाल जंक्शन नामक ग्रुप की शुरुआत की. उसके माध्यम से जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाने का काम शुरू किया.
5 साल से चला रहे हैं ग्रुप
अरुण बताते हैं कि हम लगभग 5 सालों से यह ग्रुप चला रहे हैं, जिसमें अब तक 67 हजार से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं. लोगों के माध्यम से उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों की भूख मिटाने का प्रयास किया है, जिसमें लगभग 5000 से अधिक लोगों की मदद कर चुके हैं. अरुण कहते हैं कि यदि कोई भी व्यक्ति हमसे जुड़कर समाज सेवा करना चाहता है तो हम उसका दिल खोलकर स्वागत करते हैं.
लोगों को धर्म से जोड़ने का कर रहा है काम
अरुण ने बताया कि उन्होंने कुछ महीने पहले एक नहीं पहल शुरू की है, जिसके तहत शहर के अलग-अलग इलाकों में जाकर युवाओं को धर्म से जोड़ने का काम कर रहे हैं. इसके तहत हम युवाओं से हिंदू धर्म से जुड़े सवाल पूछते हैं, जिसमें उनकी भी रुचि बढ़ती है.
Location :
Bhopal,Madhya Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 21:33 IST