Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 08, 2025, 23:54 IST
भागलपुर की सिल्क साड़ियों की डिमांड शादी के सीजन में बढ़ गई है। तसर कटवर्क साड़ियां, जो तसर सिल्क पर कटवर्क डिजाइन होती हैं, विशेष रूप से लोकप्रिय हैं। इनकी कीमत 4000 रुपये से शुरू होती है।
तसर कटवर्क
हाइलाइट्स
- भागलपुर की सिल्क साड़ियों की डिमांड बढ़ी
- विशेष रूप से लोकप्रिय हैं तसर कटवर्क साड़ियां
- 4000 रुपये से शुरू होती है इनकी कीमत
भागलपुर. शादी का सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में भागलपुर की साड़ियों की डिमांड भी बढ़ गई है। जैसे ही साड़ियों की बात आती है, भागलपुर का नाम सबसे पहले याद आता है क्योंकि यहां का सिल्क विश्व प्रसिद्ध है। इसलिए महिलाओं को यहां की साड़ियां बहुत पसंद आती हैं। यहां कई तरह की साड़ियां तैयार की जाती हैं, लेकिन शादी के सीजन में सिल्क और सेमी सिल्क की साड़ियों की डिमांड सबसे ज्यादा होती है।
तसर कटवर्क की बढ़ती लोकप्रियता
बुनकर हेमंत कुमार बताते हैं कि भागलपुर को सिल्क नगरी के नाम से जाना जाता है। यहां हर तरह की सिल्क की साड़ियां मिलती हैं। लोगों के बजट और फैशन को ध्यान में रखते हुए तसर कटवर्क साड़ियां तैयार की गई हैं। तसर कटवर्क का मतलब है तसर सिल्क पर कटवर्क डिजाइन। तसर सिल्क को भागलपुरी सिल्क भी कहा जाता है क्योंकि यह सबसे ज्यादा बिकने वाली साड़ी है। बुनकर बताते हैं कि तसर सिल्क कम दाम में उपलब्ध हो जाता है, इसलिए इसकी बिक्री अधिक होती है। यह देखने में बहुत सुंदर होता है और इस पर आसानी से किसी भी तरह का डिजाइन बनाया जा सकता है। कटवर्क डिजाइन खासकर पार्टी वियर और रेगुलर उपयोग दोनों के लिए बनाई गई है। इस साड़ी में चारों तरफ डिजाइन होती है जिसमें फूल, तितली, डोली, वृक्ष आदि शामिल होते हैं। बीच का हिस्सा प्लेन रखा जाता है जो साड़ी की खूबसूरती को और बढ़ा देता है।
कहाँ-कहाँ होती है इसकी डिमांड
इस साड़ी की डिमांड न केवल भारत के कई राज्यों में है बल्कि विदेशों में भी खूब होती है। इस साड़ी की कीमत 4000 रुपये से शुरू होती है और इसे तैयार करने में एक दिन का समय लगता है। फिलहाल, इस साड़ी की डिमांड साउथ इंडिया में बहुत ज्यादा है।
Location :
Bhagalpur,Bhagalpur,Bihar
First Published :
February 08, 2025, 23:54 IST