Last Updated:February 09, 2025, 00:21 IST
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार और भाजपा की जीत के बाद सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल को ट्रोल किया जा रहा है. मीम्स की बाढ़ आ गई है, जिसमें हार के कारणों पर चर्चा हो रही है.
हाइलाइट्स
- भाजपा ने दिल्ली चुनाव में 44 सीटें जीतीं
- सोशल मीडिया पर केजरीवाल और AAP ट्रोल हो रहे हैं
- मीम्स और पोस्ट्स में हार के कारणों पर चर्चा हो रही है
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी और उनके मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हार हो गई. चुनाव में दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से आप को केवल 22 सीटों पर जीत मिल सकी है जबकि भारतीय जनता पार्टी ने 44 सीटें जीत कर सत्ता हासिल कर ली है. जहां भारतीय जनता पार्टी ने 27 साल बाद दिल्ली में सत्ता वापसी की है, इसके साथ ही आमादमी पार्टी के 10 साल का शासन का अंत हो गया है. सोशल मीडिया पर लोग आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को जम कर ट्रोल करने लगे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आने लगी है.
हार के कारण पर अलग अलग विचार
टीवी चैनल्स पर आप पार्टी की हार का खास जिक्र है. विश्लेषण हो रहा है कि आखिर अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी की हार का कारण क्या रहा. जहां कई लोग उनके गुरूर को हार की वजह बता रहे हैं. तो वहीं भाजपा के समर्थक भाजपा की मेहनत आदि को इसका कारण बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर आमआदमी पार्टी के लोगों ने अपने अपने तरीकों से इसक चुनावी नतीजों की व्याख्या की है.
एक्स मंच की की एक पोस्ट में दो बच्चों के कॉम्पटीशन के जरिए दिल्ली चुनाव के नतीजों के अंतर को दिखाया गया है.
Trust the process, the effect volition follow.
Lesson from #DelhiElectionResults pic.twitter.com/r09VJxYCCL
— Ashok Singhal (@TheAshokSinghal) February 8, 2025
एक पोस्ट में एक यूजर ने अरविंद केजरीवाल के ही एक पुराने वीडियो को शेयर कर कहा है कि लोगों ने उन्हें सीरियसली ले लिया.
आ बैल मुझे मार #DelhiElectionResults #दिल्ली_विधानसभा #ArvindKejriwal pic.twitter.com/BOFClk02Sk
— Amit Singh 𝕏 (@RockstarAmit) February 8, 2025
एक अन्य वीडियो में यूजर ने यह बताने की कोशिश की दिल्ली के वोटर ने केजरीवाल जी को कैसे नकार दिया है. इसकी तुलना उन्होंने बाहुबली फिल्म के उस सीन से की है जिसमें कटप्पा बाहुबली को पीठ पर मारते हैं.
Abhi tak#DelhiElectionResults #DelhiElections2025 #DelhiAssemblyElection2025 #DelhiPolls pic.twitter.com/tCdXLUVwju
— life_is_a_meme (@memedekhlo_ppls) February 8, 2025
वहीं एक मीम में जेलर फिल्म का सीन भी इस्तेमाल किया गया है. इसकी शुरुआत केजरीवाल का उस बयान से होती है जिसमें वे कहते हैं कि मोदी इस जनम में तो…
Abhi tak#DelhiElectionResults #DelhiElections2025 #DelhiAssemblyElection2025 #DelhiPolls pic.twitter.com/tCdXLUVwju
— life_is_a_meme (@memedekhlo_ppls) February 8, 2025
वहीं कुछ पोस्ट ऐसी भी हैं जिन्होंने केवल तस्वीरों से ही काफी कुछ कह दिया.
Meme of the time #DelhiElectionResults pic.twitter.com/YFZXsZWr8O
— Chad Infi𓄿 (@chad_infi) February 8, 2025
खुद अरविंद केजरीवाल की चुनावी हार को एक यूजर ने ऐसा दिखाया जो कि एक बीजेपी समर्थक लगता है.
Parvesh varma to Kejariwal
(After each circular of ballot counting)#DelhiElectionResults #DelhiElection2025 #ParveshVerma pic.twitter.com/qa3PnR3Zsb
— Keyur Patel 🇮🇳 (@KeyurPatel90) February 8, 2025
एक पोस्ट में दिल्ली के वोटरों की फीलिंग्स को इस तरह से चुनाव के नतीजों के हिसाब से बयां किया गया.
कुछ ऐसे सरजी दिल्ली वालों को अबतक बेवकूफ बनाते रहते थे। 😄
फ्री के झुनझुना दे देकर।#DelhiElectionResults pic.twitter.com/Le8zOoVeui
— एक विलेन 🚩 (@EKVillainOO7) February 8, 2025
मीम्स की बाढ़ थमने का नाम नहीं ले रही है. बीजेपी समर्थक और दिल्ली के वोटर दोनों ही अपनी भड़ास निकालते दिख रहे हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 09, 2025, 00:21 IST
दिल्ली चुनाव में ‘आप’ की हार सेे छाए मीम्स, अरविंद केजरीवाल जम कर हुए ट्रोल!